रविवार को दिल्ली दहलाने के बाद सोमवार को भूकंप के झटकों से उत्तराखंड में भी अफरातफरी मच गई. दोपहर बाद 4 बजकर 6 मिनट पर राज्य के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि इस दौरान किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है.
जानकारी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गई, जबकि इसका केंद्र पिथौरागढ़ में सतह से 10 किमी नीचे रहा.
बता दें कि इससे पहले रविवार शाम उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई हिस्से तेज झटके में हिल गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.8 मापी गई. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान सीमा के पास हिंदुकुश पर्वतमाला में था. पाकिस्तान में भूकंप के वजह से काराकोरम पर्वतीय इलाके में भूस्खलन से एक सहित कुल तीन लोगों की मौत की खबर है.