उत्तराखंड के देहरादून में अंतरराज्यीय शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इसमें ग्राम सभा, महिला सभा और बाल सभा में बुनियादी मुद्दे उठे. बाल सभा में बच्चों ने स्कूल में शिक्षकों की मांग उठाई. पंचायती राज निदेशक निधि यादव के निर्देश पर हुए कार्यक्रम में पंचायती राज निदेशालय के संयुक्त निदेशक राजीव कुमार नाथ त्रिपाठी के साथ ही खंड विकास अधिकारी समेत 19 विभागों के कर्मचारी और अधिकारी शामिल हुए.
राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत ग्राम पंचायत मैंद्रथ विकास खंड चकराता में पंचायत लर्निंग सेंटर में भ्रमण एवं विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया. ग्राम सभा की अध्यक्षता करते हुए पीएन तिवारी ने कहा कि इसके जरिए अन्य राज्यों से आए पंचायत प्रतिनिधियों को सीखने का मौका मिला है.
उन्होंने कहा कि मैंद्रथ ग्राम पंचायत को पंचायत लर्निंग सेंटर के रूप में विकसित किया गया है. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आप सभी अपने विभागों की ओर से दी गई जिम्मेदारी को निभाएंगे तो ग्राम पंचायत को विकसित होने से कोई नहीं रोक सकता है.
ग्राम सभा की मांगें
विशेष ग्राम सभा के पहले चरण में हुई ग्राम सभा में मैंद्रथऔर बागी गांव की महिलाओं व पुरुषों ने हिस्सा लिया. इस दौरान ग्राम पंचायत के लोगों ने मांगें भी रखीं. उन्होंने कहा कि मैंद्रथ में बारात घरा होना चाहिए. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की जरूरत है. पानी के लिए हाई ड्रम मॉडल की जरूरत है. ग्राम बागी में एएनएम की तैनाती हो. आधार कार्ड बनवाने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर भी खोला जाए.
महिला सभा की मांगें
मैंद्रथ ग्राम पंचायत में पहली बार महिलाओं की समस्याओं को जानने व उनके निस्तारण के लिए महिला सभा का आयोजन किया गया. इसमें महिलाओं की शिक्षा के लिए प्रौढ़ शिक्षा केंद्र की मांग उठी. पंचायती राज निदेशालय के संयुक्त निदेशक ने इस समस्या का फौरन समाधान करते हुए गांव की दो महिलाओं को जिम्मेदारी सौंपी. उनके लिए विभाग की ओर से छह महीने के लिए पांच हजार रुपये मानदेय की भी बात कही. इसके साथ ही महिलाओं ने नशा मुक्ति, सैनट्री पैड, रोजगार, घास काटने की मशीन और गाय की मांग की.
बाल सभा की मांगें
वहीं बाल सभा में कक्षा दस के छात्र सिद्धांत राणा ने कहा कि स्कूल में खेल मैदान और खेलने की सामाग्री नहीं है. अन्य छात्रों ने कंप्यूटर, स्कूल अपग्रेडिंग, स्मार्ट टीवी, वाटर कूलर, स्कूलों में टेक्नोलॉजी, अंग्रेजी और पीटी शिक्षक की भी मांग की. इस पर संयुक्त निदेशक ने कहा कि खेल सामग्री, एलइडी स्मार्ट टीवी और स्कूलों के लिए पांच कंप्यूटर की व्यवस्था एक सप्ताह के अंदर करवा दी जाएगी.