scorecardresearch
 

उत्तराखंड: बादल फटने से तबाही, बद्रीनाथ हाईवे बंद

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में शनिवार को तीन घंटे की मूसलाधार बारिश के बाद बादल फटने से भारी तबाही मची. तेज बारिश के बाद बद्रीनाथ हाईवे बंद कर दिया गया है. मौसम विभाग के भारी बारिश के अलर्ट के बाद प्रशासन बचाव अभियान में जुटा है.

Advertisement
X
अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट
अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट

Advertisement

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में शनिवार को तीन घंटे की मूसलाधार बारिश के बाद बादल फटने से भारी तबाही मची. तेज बारिश के बाद बद्रीनाथ हाईवे बंद कर दिया गया है. मौसम विभाग के भारी बारिश के अलर्ट के बाद प्रशासन बचाव अभियान में जुटा है.

कहां फटा बादल
लगातार तीन घंटे से तेज बारिश के बाद रुद्रप्रयाग के जयमंडी में बादल फटने से भारी तबाही मची है. यहां पेड़ों के गिर जाने से बद्रीनाथ हाईवे भी बंद हो गया है. मलबे को साफ करने में राष्ट्रीय राजमार्ग खंड की जेसीबी मशीन लगाई गई है. वहीं, पुलिस प्रशासन ट्रैफिक व्यवस्था को संभाले हुए है.

लोगों को घर में रहने की सलाह
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में तेज हवा के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसलिए लोगों को ऐहतिहातन घर में रहने की सलाह भी दी गई है. प्रशासन ने राहत और बचाव अभियान को लेकर अफसरों की ड्यूटी लगाई है.

Advertisement
Advertisement