scorecardresearch
 

रामदेव के प‍तं‍जलि योगपीठ पर फूड सिक्‍योरिटी विभाग का छापा

योगगुरु बाबा रामदेव के हरिद्वार स्थित दिव्य फार्मेसी और पतंजलि योगपीठ पर फूड सिक्‍योरिटी विभाग ने छापा मारा. फूड सिक्यूरिटी विभाग की टीम ने बेसन, शहद समेत कई उत्‍पादों के सैंपल तैयार किए.

Advertisement
X

योगगुरु बाबा रामदेव के हरिद्वार स्थित दिव्य फार्मेसी और पतंजलि योगपीठ पर फूड सिक्‍योरिटी विभाग ने छापा मारा. फूड सिक्यूरिटी विभाग की टीम ने बेसन, शहद समेत कई उत्‍पादों के सैंपल तैयार किए.

Advertisement

कहा जा रहा है कि टीम इन सभी नमूनों को जांच के लिए भेजेगी और जो रिपोर्ट आएगी उसके हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.

कुछ लोग इसे सरकार द्वारा रामदेव से बदला लेने की कार्रवाई बता रहे हैं. गौरतलब है कि पिछले दिनों बाबा रामदेव में दिल्‍ली के रामलीला मैदान में काला धन और भ्रष्‍टाचार के खिलाफ आंदोलन कर सरकार की नींद हराम कर दी थी. बाबा ने शुरू में तो किसी पार्टी के खिलाफ कुछ नहीं कहा था लेकिन बाद में सरकार के खिलाफ खुलकर हमला बोला था.

पहले तो सरकार ने बाबा के इस आंदोलन को हल्‍के में लिया. लेकिन जब आंदोलन से जनता जुड़ने लगी तो सरकार की नींद खुली. अब कहा जा रहा है कि सरकार इसी का बदला लेने के लिए फूड सिक्‍योरिटी विभाग के जरिए बाबा रामदेव को परेशान कर रही है.

Advertisement
Advertisement