scorecardresearch
 

14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए पूर्व विधायक कुंवर चैंपियन, MLA के आवास पर फायरिंग के बाद पुलिस ने किया था गिरफ्तार 

हरिद्वार की सीजीएम कोर्ट ने पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने भाजपा नेता को खानपुर के मौजूदा विधायक उमेश कुमार के आवास पर फायरिंग के बाद गिरफ्तार किया. पुलिस ने उन पर हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है.

Advertisement
X
Kunwar Pranav Champion.(फाइल फोटो)
Kunwar Pranav Champion.(फाइल फोटो)

उत्तराखंड के खानपुर के पूर्व विधायक और भाजपा नेता कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए सुनवाई के दौरान कोर्ट परिसर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया, ताकि किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो सके.

Advertisement

पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह को खानपुर विधायक उमेश कुमार के आवास पर फायरिंग और मारपीट के मामले में गिरफ्तार किया गया था और उन्हें आज अदालत में पेश किया गया. फायरिंग मामले की सुनवाई के बाद हरिद्वार की सीजीएम कोर्ट ने आरोपी कुंवर प्रणव सिंह को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में हरिद्वार जेल भेज दिया. 

कुंवर चैंपियन को खानपुर विधायक उमेश कुमार के आवास पर फायरिंग और मारपीट के मामले में गिरफ्तार किया गया था. उन पर हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है. इस घटना ने पूरे क्षेत्र में राजनीतिक हलचल तेज कर दी है.

दरअसल, खानपुर सीट से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर तीन गाड़ियों में आए हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग की. आरोप है कि यह हमला पूर्व विधायक और BJP नेता कुंवर प्रणव चैंपियन ने अपने समर्थकों संग किया.

Advertisement

वहीं, अपने बंगले पर फायरिंग के बाद गुस्से से आग बबूला उमेश कुमार हाथ में पिस्टल लेकर चैंपियन से बदला लेने के लिए जाने लगे तो समर्थकों और पुलिसकर्मियों ने उनको जैसे-तैसे रोका. इलाके में अब भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर मौजूदा विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक चैंपियन के बीच तीखी बयानबाजी चल रही थी, जो बाद में हिंसक झड़प में बदल गई. 

Live TV

Advertisement
Advertisement