उत्तराखंड में एक बार फिर कुदरत का कहर बरपा है. टिहरी के जनखियाली इलाके में बादल फटने के बाद चट्टान व जमीन खिसकने से कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई है.
बुधवार देर रात हुए हादसे के बाद राहत और बचाव का काम शुरू हो चुका है. अभी तक एक शव बरामद हो चुका है, जबकि कई अन्य लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है.
गौरतलब है कि उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों समेत देश के कई भागों में तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. बुधवार को ही महाराष्ट्र के पुणे जिले में भारी बारिश के बाद हुए लैंडस्लाइड में कम से कम 17 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 160 से अधिक लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. हादसे के बाद से ही बचावकर्मी पत्थरों और गारे के विशाल मलबे से जिंदा बचे लोगों और शवों की तलाश कर रहे हैं.