उत्तराखंड के देहरादून में युवक ने भाभी के साथ अवैध संबंध के शक में दोस्त की हत्या कर दी. इसके बाद शव को पंखे से लटकाकर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामले में आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
दरअसल, कालसी में 23 नवंबर को एक फार्म हाउस पर युवक का शव पंखे से लटका मिला था. उधर पुलिस लगातार पूछताछ कर तफ्तीश में जुटी रही. वहीं पिछले महीने हुई हत्या और ब्लाइंड केस का खुलासा करते हुए एक आरोपी को अरेस्ट कर देहरादून एसएसपी ने मामले की प्रेस कॉन्फ्रेंस की. पुलिस ने मृतक संदीप के दोस्त शिव सिंह राणा को उसकी हत्या करने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया.
भाभी के साथ दोस्त के थे अवैध संबंध
पकड़े गए आरोपी ने संदीप की हत्या करने का पुलिस के सामने खुलासा किया. शिव ने पुलिस को बताया कि संदीप अक्सर उसकी भाभी के साथ अवैध संबंधों होने की बात करता था और उसके घर अक्सर आता था. इससे शिव को दोस्त पर गुस्सा आ गया. इसके बाद शिव ने हत्या की योजना बनाई. फिर संदीप को शराब पिलाई और 23 नवंबर को नशे की हालत में संदीप की गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस को शक न हो इसके लिए उसने संदीप के शव को पंखे से लटका दिया और वहां से फरार हो गया.
25 सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाले
एसएसपी ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए पुलिस ने कड़ी मशक्कत की. ब्लाइंड मर्डर केस के खुलासे के दौरान 25 सीसीटीवी कैमरे को बारीकी से खंगाला गया और कई संदिग्ध व्यक्तियों से पुलिस ने पूछताछ की. पुलिस को सुराग तब लगा, जब घटना से पहले मृतक का दोस्त स्कूटी से जूते पहन कर जाते हुए दिखाई दिया. मगर, वापसी वह नंगे पर पहुंचा. इसके बाद पुलिस ने शिव को हिरासत में लिया. उससे सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने पुलिस के सामने हत्या करने की बात कबुल कर ली.