गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जहां यात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई. घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस, एंबुलेंस, आपदा प्रबंधन क्यूआरटी और राजस्व विभाग की टीम घटना मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. घटनास्थल से 15 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. जिलाधिकारी डॉक्टर मेहरबान सिंह बिष्ट ने रेस्क्यू टीमों को तेजी से अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही जिले और अन्य अस्पतालों को अलर्ट किया गया है.
यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी
बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं को लेकर जा रही बस का मंगलवार की रात गंगनानी के पास अचानक संतुलन बिगड़ गया. जिसके चलते बस 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी. चारों तरफ चीखपुकार मच गई. जानकारी के मुताबिक बस लोकल थी और 27 सवारियों को गंगोत्री से लेकर उत्तरकाशी की तरफ जा रही थी. लोगों ने बताया कि नीचे गिरते हुए बस पेड़ पर अटक गई, जिसके चलते ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. यात्री बरेली और हल्द्वानी के रहने वाले हैं और दर्शन पूजन के लिए यहां आए थे.
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास बस दुर्घटना का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ। घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।
जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जिला अस्पताल समेत हायर सेंटर को…— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) June 11, 2024
इस घटना पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने X पोस्ट पर लिखा कि गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास बस दुर्घटना का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ. घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही जिला अस्पताल समेत हायर सेंटर को अलर्ट रहने और आवश्यकता पड़ने पर एयरलिफ्ट करने हेतु भी प्रशासन को निर्देशित किया है. बाबा केदार से सभी के सकुशल होने की कामना करता हूं.