उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में शादी से पहले एक युवती के अपहरण और उसके साथ दिल्ली ले जाकर बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस पर लापरवाही बरतने का भी आरोप लग रहा है.
पीड़िता ने स्थानीय पुलिस पर आरोप लगाया है कि आरोपी खुले आम घूम रहा है लेकिन पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है. पीड़िता के मुताबिक पड़ोस में ही रहने वाला युवक अकरम ने 26 मई को उसकी सगाई वाले दिन खरीदारी के बहाने बाजार ले गया. बस अड्डे पर उसने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया जिससे युवती बेहोश हो गई.
पीड़िता का कहना है कि जब उसे होश आया तो दिल्ली के एक होटल में थी जहां अकरम ने बेहोशी की हालत में उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. यही नहीं पीड़ित युवती की पिटाई कर उसे जख्मी भी किया गया है.
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी खुद उसे देहरादून की नेहरु कालोनी थाने छोड़ कर गया लेकिन पुलिस अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई. पीड़िता का यह भी कहना है कि थाने के किसी सिपाही की लगातार फोन पर आरोपियों से बात हो रही थी. फोन पर बार बार यह बात भी की जा रही थी कि पुलिस को पैसे दे दिये गए हैं, कुछ नहीं होगा. सब कुछ ठीक ठाक है.
हालांकि, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में पुलिस पर कोई दबाव नहीं है. एसपी सिटी नवनीत भुल्लर का कहना है पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराकर कोर्ट में बयान दर्ज किया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. इस मामले में आईपीसी की धारा 376 और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया गया है.