टिहरी जिले के देवप्रयाग इलाके में हरिद्वार स्थित पतंजलि विश्वविद्यालय की एक छात्रा आज अपनी एक सहेली को बचाने के प्रयास में गंगा नदी में डूब गयी.
पुलिस ने बताया कि घटना दोपहर उस वक्त हुई जब देवप्रयाग में बनने वाले पतंजलि सेवा आश्रम के भूमि पूजन में हिस्सा लेने आये विश्वविद्यालय के कुछ छात्र गंगा के किनारे फोटो खिंचवा रहे थे और इसी दौरान एक लड़की पैर फिसलने से नदी में जा गिरी. लड़की को डूबते देखकर उसकी सहेली उर्वशी चौहान (21) भी नदी में कूद पड़ी लेकिन उसे बचाने के प्रयास में वह स्वयं डूब गयी. हांलांकि पैर फिसलने से गिरी लड़की को सुरक्षित बचा लिया गया.
उत्तर प्रदेश के बिजनौर की रहने वाली उर्वशी की तलाश के लिये पुलिस प्रयास कर रही है. गौरतलब है कि घटना के समय आश्रम का भूमि पूजन कार्यक्रम चल रहा था जिसमें योग गुरु बाबा रामदेव और उनके सहयोगी बालकृष्ण भी मौजूद थे.