scorecardresearch
 

चमोली त्रासदीः रैणी गांव में तीन पुल बहे, ITBP का सीमा पर चौकियों से संपर्क टूटा

रैणी गांव के समीप ऋषि गंगा हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट पूरी तरह से तबाह हो गया है. ITBP की तरफ से जारी बयान के मुताबिक रैणी गांव में कम से कम तीन पुलों के ढहने के कारण आईटीबीपी की बॉर्डर पर कुछ चौकियों से संपर्क टूट गया है. जो पुल ढहे हैं, उनमें से एक सीमा सड़क संगठन का है.

Advertisement
X
रैणी गांव में कम से कम तीन पुल बहे (फोटो-PTI)
रैणी गांव में कम से कम तीन पुल बहे (फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चमोली में सुबह 10.45 बजे फटा ग्लेशियर
  • ITBP का सीमा पर चौकियों से संपर्क टूटा
  • ऋषि गंगा प्रोजेक्ट पूरी तरह से तबाह
उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर फटने से काफी नुकसान हुआ है. ग्लेशियर टूटने की वजह से सुबह करीब 10.45 बजे ऋषि गंगा नदी में अचानक पानी आ गया है जिससे अफरा-तफरी मच गई. 

तेज पानी के बहाव के चलते रैणी गांव के समीप ऋषि गंगा हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट पूरी तरह से तबाह हो गया है. ITBP की तरफ से जारी बयान के मुताबिक रैणी गांव में कम से कम तीन पुलों के ढहने के कारण आईटीबीपी की बॉर्डर पर कुछ चौकियों से संपर्क टूट गया है. जो पुल ढहे हैं, उनमें से एक सीमा सड़क संगठन (BRO) का है.

Advertisement

जोशीमठ मलेरिया राजमार्ग पर बीआरओ पुल भी पूरी तरह से तबाह हो गया है. पानी के बहाव में कई मवेशियां बह गईं. आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक कुमार पांडे के मुताबिक तपोवन में फंसे 16 लोगों को बचा लिया गया है. 

चमोली त्रासदी के तबाही की एक तस्वीर (PTI)

ऋषि गंगा रैणी गांव के पास धौली गंगा में मिलती है. इसीलिए धौली गंगा में बाढ़ आ गई. बाढ़ के चलते रैणी गांव के कई घर बह गए. आईटीबीपी के मुताबिक तपोवन के पास धौली गंगा नदी पर एक NTPC परियोजना थी. इस प्रोजेक्ट को काफी नुकसान हुआ है. 

नदी के दूसरी ओर के गांवों को जोड़ने वाले दो झूला पुल भी बह गए हैं. जारी बयान में आईटीबीपी ने बताया रैणी गांव के पास पुल के बहने की वजह से चौकियों से संपर्क टूट गया है. अभी बचाव काम में आईटीबीपी के 250 से अधिक जवान लगे हुए हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement