scorecardresearch
 

गुजरात AAP प्रमुख पर हरिद्वार कोर्ट में केस दर्ज, PM Modi की मां के लिए कहे थे अपशब्द

गुजरात आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष गोपाल इटालिया की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. पीएम मोदी की मां को अपशब्द कहने के आरोप में उन पर हरिद्वार में केस दर्ज हुआ है. इटालिया पाटीदार आंदोलन के प्रमुख चेहरों में से एक थे. साल 2015 हार्दिक पटेल के साथ मिलकर गुजरात में पाटीदार आरक्षण के लिए आंदोलन खड़ा किया.

Advertisement
X
गुजरात आम आदमी पार्टी प्रमुख गोपाल इटालिया
गुजरात आम आदमी पार्टी प्रमुख गोपाल इटालिया

गुजरात आम आदमी पार्टी प्रमुख गोपाल इटालिया के खिलाफ हरिद्वार कोर्ट में केस दर्ज हुआ है. उन पर पीएम मोदी की मां को अपशब्द कहने का आरोप है. गोपाल इटालिया ने एक वीडियो जारी कर पीएम मोदी के गुजरात दौरे को नौटंकी भी बताया था.

Advertisement

बीजेपी ने हाल ही में गोपाल इटालिया का एक वीडियो शेयर किया था. इसमें गोपाल इटालिया कहते दिख रहे हैं, "मैं माताओं और बहनों से अपील करता हूं कि कथाओं और मंदिरों में आपको कुछ नहीं मिलेगा, ये शोषण के घर हैं, अगर आपको आपका अधिकार चाहिए, इस देश पर आपको शासन करना हो, समान हक चाहिए तो कथाओं में नाचने की बजाय, मेरी माताओं, बहनों ये पढ़ो (हाथ में एक किताब की तरफ इशारा करते हुए)". 

कौन है गोपाल इटालिया?

बता दें कि गुजरात पुलिस में कॉन्स्टेबल रहे गोपाल इटालिया पाटीदार आंदोलन के प्रमुख चेहरों में से एक थे. साल 2015 हार्दिक पटेल के साथ मिलकर गुजरात में पाटीदार आरक्षण के लिए आंदोलन खड़ा किया. उसके बाद सियासत में कदम रखा. 

साल 2020 में आम आदमी पार्टी के साथ गोपाल इटालिया ने अपना सियासी सफर शुरू किया और जल्द की AAP के गुजरात उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए. आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने के कुछ महीनों के बाद ही केजरीवाल ने गोपाल इटालिया को प्रदेश संयोजकर बनाकर गुजरात में पार्टी की कमान सौंप दी.

Advertisement

इटालिया ने जब मंत्री पर फेंका था जूता

साल 2017 में गुजरात के गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा पर इटालिया ने जूता फेंका था. इसके चलते इटालिया को सेवा नियमों के उल्लंघन के लिए क्लर्क के पद से बर्खास्त कर दिया गया था. इटालिया उस समय तक पाटीदार समुदाय के नेता बन गए थे.

 

Advertisement
Advertisement