scorecardresearch
 

उत्तराखंड की जेल में 44 कैदी मिले HIV पॉजिटिव, अफसर बोले- महीने में दो बार होती है जांच

हल्द्वानी की जेल में 44 कैदियों के एचआईवी पॉजिटिव पाए गए. इससे जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. फिलहाल सभी पॉजिटिव मरीजों का इलाज सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है. वहीं, जेल प्रशासन इस विषय में कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है.

Advertisement
X
हल्द्वानी जेल.
हल्द्वानी जेल.

उत्तराखंड के हल्द्वानी की जेल में 44 कैदी एचआईवी पॉजिटिव मिले हैं, जिसमें एक महिला भी शामिल है. जांच में जब 44 कैदी एचआईवी पॉजिटिव पाए गए तो जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. हालांकि, जेल प्रशासन इस विषय में कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है. सभी पॉजिटिव मरीजों का इलाज सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है.

Advertisement

डॉक्टर परमजीत सिंह ने बताया कि जेल में महीने में दो बार रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल की टीम जेल में जाती है और सभी कैदियों की जांच की जाती है. जिन्हें हल्की सी भी परेशानी होती है उन्हें दवा देकर वहीं पर ठीक किया जाता है. जिन्हें ज्यादा परेशानी होती है उनका इलाज अस्पताल में किया जाता है.

जेल प्रशासन भी अब कैदियों की रूटीन जांच करा रहा है, जिससे समय रहते एचआईवी संक्रमित कैदियों का इलाज हो सके. एचआईवी मरीजों के लिए एआरटी सेंटर बनाया गया है.

सुशीला तिवारी अस्पताल के डॉ. परमजीत सिंह ने बताया कि एचआईवी एड्स के कई कारण हो सकते हैं जिन्हें साफ तौर पर किसी एक पहलू पर नहीं देखना चाहिए. जेल में जो भी कैदी एचआईवी पॉजिटिव पाया जाता है उनको निशुल्क इलाज और दवाइयां दी जाती हैं.

Advertisement

बहरहाल प्रशासन ने इस मामले में कुछ भी कहने से मना कर दिया है. हालांकि, इस तरह के मामले को लेकर जेल प्रशासन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement