scorecardresearch
 

हरिद्वार: अवैध मदरसों के खिलाफ एक्शन, प्रशासन ने 5 को किया सील

हरिद्वार प्रशासन ने आज अवैध मदसरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 5 मदरसों को सील कर दिया है. तहसीलदार प्रियंका रानी का कहना है, 'पांच मदरसों को सील कर दिया गया है... टीम ने मदरसों का निरीक्षण किया और जो मदरसे पंजीकृत नहीं थे. उन्हें सील कर दिया गया है.'

Advertisement
X

उत्तराखंड में अवैध रूप से चल रहे मदरसों पर सरकार द्वारा सख्त कार्रवाई के निर्देशों के बाद से अवैध मदरसों के खिलाफ एक्शन जारी है. आज हरिद्वार जिला प्रशासन ने 6 मदसरों का निरीक्षण किया, जिसमें से 5 मदरसों को सील कर दिया गया है.

Advertisement

प्रशासन के अनुसार, आज जिला प्रशासन ने सिडकुल थाना क्षेत्र के नवोदय नगर सलेमपुर समेत कई जगहों पर 6 मदरसों का निरीक्षण किया. जिसमें से 5 मदरसों को मानक पूरे नहीं होने के चलते सील कर दिए गए हैं. भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में सीलिंग की कार्रवाई की गई और ड्रोन से भी पूरे इलाके की निगरानी की गई. ये कार्रवाई तहसीलदार प्रियंका रानी और जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के नेतृत्व में की गई.

'5 मदरसे सील'

हरिद्वार की तहसीलदार प्रियंका रानी का कहना है, 'पांच मदरसों को सील कर दिया गया है... टीम ने मदरसों का निरीक्षण किया और जो मदरसे पंजीकृत नहीं थे. उन्हें सील कर दिया गया है.'

उन्होंने आगे कहा, 'अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने नोटिस जारी कर कहा है कि मदरसे कानून के मुताबिक पंजीकृत होने चाहिए, उसके बाद ही मदरसे खोले जाएंगे... अभी तक प्रशासन ने कुल 12 मदरसों को सील किया है...'

Advertisement

'वैध डॉक्यूमेंट ना मिलने पर होगी कार्रवाई'

तहसीलदार ने ये भी कहा,'निरीक्षण के दौरान मदरसों के डॉक्यूमेंट की जांच की जा रही है. रजिस्ट्रेशन और वैध डॉक्यूमेंट नहीं मिलेंगे पर नियमानुसार सीलिंग की कार्रवाई की गई है.' वहीं, अल्पसंख्यक समाज ने इस कार्रवाई को चुनावी स्टंट करार दिया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement