हरिद्वार में एक शादी समारोह में उस वक्त मातम का माहौल छा गया, जब बॉलीवुड गानों को चलाए जाने से इंकार करने पर शराब के नशे में चूर मेहमानों ने दूल्हे के पिता की गोली मारकर हत्या कर दी.
अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, हरिद्वार के सकोटी गांव में शुक्रवार को ये वारदात अंजाम दी गई. शादी समारोह में शामिल हुए युवकों ने शराब पी हुई थी. जब युवकों ने डीजे पर काफी देर नाचने के बाद और गानों की फरमाइश की, तो दूल्हे के पिता विश्वास राम ने डीजे पर और गाने चलाए जाने से इंकार कर दिया.
तमंचे की नोक पर डीजे
डीजे पर गाने बंद होने से नाराज युवकों ने विश्वास राम से काफी देर तक बहस की, जिसके बाद युवकों में से एक ने पिस्टल निकालकर तमंचे की नोक पर डीजे चलाने की धमकी दी. इससे खफा होकर जब विश्वास राम ने युवकों को शादी समारोह से जाने के लिए कहा तो उन्होंने गुस्से में आकर दूल्हे के पिता पर ही गोली चला दी.
मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपियों की जमकर पिटाई की और आरोपियों को पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.