scorecardresearch
 

उफनती गंगा में दादी ने लगा दी छलांग, कुछ पल के लिए सांसें रोक देगा ये Video

70 year old grandmother's stunt in Ganga: 70 साल की बुजुर्ग महिला को ऊंचे ब्रिज से गंगा नदी में कूदते देख सांसें थम-सी जाती हैं. लेकिन उस समय सांस में सांस आती है जब दादी फुर्ती से तैरती हुई नदी के किनारे पर पहुंच जाती हैं.

Advertisement
X
उफनती हुई गंगा नदी में कूदी दादी.
उफनती हुई गंगा नदी में कूदी दादी.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्विमर दादी इंटरनेट पर हुई हिट
  • Video सोशल मीडिया पर वायरल

हरिद्वार में हर की पौड़ी पुल से गंगा में छलांग लगाने वाली दादी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इस उम्र में उफनती गंगा नदी में बेखौफ छलांग लगाना और आराम से तैरते हुए किनारे लग जाना वाकई कौतूहल भरा है.   
 
हर की पौड़ी से बिना किसी डर के गंगा में छलांग लगने वाली इस बुजुर्ग महिला की उम्र करीब 70 साल से अधिक ही होगी. इस उम्र में कोई भी मुश्किल से चल-फिर पाता है और इस तरह के स्टंट करने के बारे में तो कोई सोच भी नहीं सकता है. मगर इस बुजुर्ग महिला ने इस सोच को गलत साबित कर दिया है. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि हरियाणा के जींद की रहने वाली बुजुर्ग महिला हर की पौड़ी पर स्नान कर रही थीं. इसी दौरान वहां कुछ युवा ऊंचे पुल से गंगा में छलांग लगा रहे थे, जिनको देख बुजुर्ग महिला को भी भी अपने पुराने दिन याद आ गए और वह जोश में आ गईं. देखते-देखते वह भी पुल पर पहुंचीं और सीधे गंगा में छलांग लगा दी. 

इस हैरतअंगेज कारनामे को मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. फिर देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया. हालांकि, दादी के स्टंट वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स की कुल पल के लिए सांसें थम सी जाती हैं. मगर जब दादी फुर्ती से तैरते हुए किनारे पहुंच जाती है, तो लोग दांतों तले उंगली दबा लेते हैं. देखें Video:-

Advertisement

बहरहाल, गंगा नदी में दादी की इस छलांग ने बागपत (उत्तर प्रदेश) की उन दादियों प्रकाशी और चद्रो तोमर की याद को ताजा कर दिया है, जिनको शूटर दादी भी कहा जाता था. जिन्होंने करीब 65 साल की उम्र में शूटिंग के खेल में अपना जबरदस्त प्रदर्शन किया था. बुजुर्ग शूटर प्रकाशी तोमर और चंद्रो तोमर पर बॉलीवुड की 'सांड की आंख' फिल्म भी बन चुकी है. इस फिल्म में एक्ट्रेस तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर ने भूमिका निभाई थी. इंटरनेट यूजर्स अब यह उम्मीद जता रहे हैं कि कहीं यह दादी भी तो स्विमिंग यानी तैराकी के खेल में हाथ तो आजमाने नहीं जा रहीं. 

 

Advertisement
Advertisement