हरिद्वार में हर की पौड़ी पुल से गंगा में छलांग लगाने वाली दादी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इस उम्र में उफनती गंगा नदी में बेखौफ छलांग लगाना और आराम से तैरते हुए किनारे लग जाना वाकई कौतूहल भरा है.
हर की पौड़ी से बिना किसी डर के गंगा में छलांग लगने वाली इस बुजुर्ग महिला की उम्र करीब 70 साल से अधिक ही होगी. इस उम्र में कोई भी मुश्किल से चल-फिर पाता है और इस तरह के स्टंट करने के बारे में तो कोई सोच भी नहीं सकता है. मगर इस बुजुर्ग महिला ने इस सोच को गलत साबित कर दिया है.
बताया जा रहा है कि हरियाणा के जींद की रहने वाली बुजुर्ग महिला हर की पौड़ी पर स्नान कर रही थीं. इसी दौरान वहां कुछ युवा ऊंचे पुल से गंगा में छलांग लगा रहे थे, जिनको देख बुजुर्ग महिला को भी भी अपने पुराने दिन याद आ गए और वह जोश में आ गईं. देखते-देखते वह भी पुल पर पहुंचीं और सीधे गंगा में छलांग लगा दी.
इस हैरतअंगेज कारनामे को मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. फिर देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया. हालांकि, दादी के स्टंट वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स की कुल पल के लिए सांसें थम सी जाती हैं. मगर जब दादी फुर्ती से तैरते हुए किनारे पहुंच जाती है, तो लोग दांतों तले उंगली दबा लेते हैं. देखें Video:-
बहरहाल, गंगा नदी में दादी की इस छलांग ने बागपत (उत्तर प्रदेश) की उन दादियों प्रकाशी और चद्रो तोमर की याद को ताजा कर दिया है, जिनको शूटर दादी भी कहा जाता था. जिन्होंने करीब 65 साल की उम्र में शूटिंग के खेल में अपना जबरदस्त प्रदर्शन किया था. बुजुर्ग शूटर प्रकाशी तोमर और चंद्रो तोमर पर बॉलीवुड की 'सांड की आंख' फिल्म भी बन चुकी है. इस फिल्म में एक्ट्रेस तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर ने भूमिका निभाई थी. इंटरनेट यूजर्स अब यह उम्मीद जता रहे हैं कि कहीं यह दादी भी तो स्विमिंग यानी तैराकी के खेल में हाथ तो आजमाने नहीं जा रहीं.