scorecardresearch
 

Uttarakhand: 'सुस्त और आलसी हो गई है कांग्रेस', बोले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रहे हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस सुस्त और आलसी हो गई है. साथ आए गठबंधन के लोग उनको जगा रहे हैं. कह रहे हैं- उठो, जागो, लड़ो और जीतो. हरिद्वार सीट जीत रहे हैं और उत्तराखंड की चार अन्य सीटों पर भी जीत रहे हैं.

Advertisement
X
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत.
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने माना है कि कांग्रेस सुस्त हो गई है. कांग्रेस आलसी हो गई है. मगर, उनके साथ आए गठबंधन के लोग उनको जगा रहे हैं. कह रहे हैं- उठो, जागो, लड़ो और जीतो. उनका दावा है कि हम हरिद्वार सीट जीत रहे हैं और उत्तराखंड की चार अन्य सीटों पर भी जीत रहे हैं. टिहरी में हम आगे हैं और अल्मोड़ा में कांटे की टक्कर है.

Advertisement

कांग्रेस में मची भगदड़ को लेकर हरीश रावत का कहना है कि चुनाव के वक्त में इस तरह की घटना हो जाती है. कुछ लोगों के अपने स्वार्थ बन जाते हैं. उसका कोई बड़ा असर नहीं पड़ता है और भाजपा तो इस समय येन केन प्रकारेण यह इंप्रेशन देना चाहती है कि विपक्ष कमजोर हो गया है.

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Lok Sabha Election Date 2024: उत्तराखंड की पांच सीटों पर 19 अप्रैल को पहले चरण में होगी वोटिंग

कांग्रेस से निष्कासित संजय निरुपम के कांग्रेस में पांच शक्ति केंद्र बनने के बयान पर हरीश रावत का कहना है कि उनको जाते वक्त यह सब दिखा. यह पहले नहीं दिखाई दिया. जब अलायंस में उनकी सीट हम नहीं बचा सके, तब ही उनको दिखाई दिया.

राहुल गांधी के खिलाफ कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा प्रत्याशी उतारने पर हरीश रावत का कहना है कि कुछ स्थानों पर इस तरह की बातें हो रही हैं. सालों से अलग-अलग दिशाओं में चल रहे हैं. इस समय एक बड़े मकसद को लेकर हम एक जगह आए हैं. इन घटनाओं का कोई असर नहीं पड़ेगा. 

Advertisement

वायानाड को लेकर हमारे मन में कोई खटास नहीं है कि हमारे नेता के खिलाफ उन्होंने उम्मीदवार खड़ा किया है. हमें उम्मीद है कि उनको लगेगा कि इससे कमजोरी आ रही है, तो वह स्वयं विचार करेंगे.

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज भेल क्षेत्र में एटक के सदस्यों के साथ बैठक करके कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के लिए समर्थन मांगा है. उन्होंने लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए वोट देकर वीरेंद्र रावत को विजई बनाने के लिए आवाहन किया है. 

हरिद्वार लोकसभा सीट को लेकर हरीश रावत का कहना है कि हरिद्वार लोकसभा सीट जीतेंगे और फिर यह अतिरिक्त ताकत हम लोगों को मिली है. यह बहुत बड़ा बूस्टर है बहुत बड़ी ताकत हो सकती है. अभी तक यह ताकत हमारे खिलाफ जाती थी. हमारे वोटरों को बांटती थी. 

अब यह हमारे लिए वोटरों को सहेजने का कार्य करेगी और एक वैचारिक धारा इससे हमको मिलेगी. मैं एक और बात कहना चाहता हूं. जब-जब कम्युनिस्ट पार्टियों ने वैचारिक आधार पर कांग्रेस का साथ दिया है वह और आगे बढ़ी है. मैं इनकी वैचारिक क्षमता का कायल हूं और उससे हमको अतिरिक्त ऊर्जा मिलती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement