scorecardresearch
 

पिता और भाई की हत्या करने वाली नाबालिग हरिद्वार से अरेस्ट, जबलपुर से मर्डर कर हुई थी फरार

मध्यप्रदेश के जबलपुर की एक लड़की को हरिद्वार से पुलिस ने पकड़ा. उस पर पिता और भाई की हत्या का आरोप है. नाबालिग लड़की को हरिद्वार पुलिस ने बुधवार को जिला हॉस्पिटल के पास से हिरासत में लिया. नाबालिग लड़की के साथ मुकुल कुमार सिंह नाम का एक युवक भी था. मगर वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. हरिद्वार पुलिस ने जबलपुर पुलिस को गिरफ्तारी की सूचना दे दी है और जबलपुर पुलिस हरिद्वार पहुंच रही है.

Advertisement
X
पुलिस ने आरोपी को एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है
पुलिस ने आरोपी को एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है

मध्यप्रदेश के जबलपुर की पिता और भाई की हत्या करने वाली नाबालिग लड़की को हरिद्वार में पकड़ा गया.  कोतवाली पुलिस ने बुधवार को जिला हॉस्पिटल के निकट से उसे हिरासत में लिया. 14-15 मार्च को जबलपुर के मिलेनियम कॉलोनी में पिता-पुत्र की हत्या हो गई थी. इस मामले में मृतक की नाबालिग बेटी और एक मुकुल कुमार सिंह नाम का शख्स आरोपी हैं. लड़की को हरिद्वार से हिरासत में लिया गया. वहीं युवक फरार होने में सफल रहा. 

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार मुकुल कुमार सिंह डबल मर्डर का मुख्य आरोपी है. वह हरिद्वार से फरार हो गया. वहीं नाबालिग पकड़ी गई. दोनों एक साथ थे. नाबालिग ने पूछताछ में हत्या में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली है. वह अपने पिता और भाई  की हत्या कर फरार हो गई थी. मार्च से ही वह फरार चल रही थी. अब उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. 

अस्पताल के पास एक कपल के होने की मिली थी सूचना
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल का कहना है कि पुलिस ने जब चेकिंग अभियान चलाया तो, इसी समय पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि जिला अस्पताल के पास में एक जोड़ा है. इसमें लड़के का नाम मुकुल कुमार सिंह है और  उसके साथ एक लड़की है. दोनों को जब पूछताछ के लिए बुलाया गया तो इस बीच-बीच बचाव करते हुए मुकुल कुमार सिंह जो वांछित था फरार हो गया.

Advertisement

लड़की ने कबूला अपना अपराध 
लड़की से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह जबलपुर से 302, 201 में अपने पिता और अपने भाई की हत्या में वांछित चल रही है. जब पुलिस ने जबलपुर पुलिस से संपर्क किया तो जबलपुर पुलिस ने इसकी पुष्टि की. जबलपुर पुलिस यहां पूछताछ के लिए आ रही है और पूछताछ के बाद ही इनको सुपुर्द किया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement