scorecardresearch
 

हरिद्वार: विधायक को धमकी देने वाला गिरफ्तार, अमित शाह के बेटे का नाम लेकर मांगे थे पैसे

4 फरवरी 2025 को रानीपुर विधायक आदेश चौहान के जन संपर्क अधिकारी ने थाना बहादराबाद में शिकायत दर्ज कराई. इसमें कहा गया कि अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर खुद को अमित शाह का बेटा बताकर विधायक से पैसे की मांग की. इस मामले में मु0अ0स0 102/25 धारा 308(2) बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई.

Advertisement
X
हरिद्वार पुलिस ने आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार किया है (प्रतीकात्मक तस्वीर)
हरिद्वार पुलिस ने आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार किया है (प्रतीकात्मक तस्वीर)

हरिद्वार पुलिस ने रानीपुर विधायक आदेश चौहान को धमकाने और पैसे की मांग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने खुद को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे के रूप में बात कर विधायक से पैसे की डिमांड की थी. दरअसल, 14 फरवरी 2025 को रानीपुर विधायक आदेश चौहान के जन संपर्क अधिकारी ने थाना बहादराबाद में शिकायत दर्ज कराई. इसमें कहा गया कि अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर खुद को अमित शाह का बेटा बताकर विधायक से पैसे की मांग की. इस मामले में मु0अ0स0 102/25 धारा 308(2) बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई.

Advertisement

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने सीओ ज्वालापुर के नेतृत्व में कई पुलिस टीमों का गठन किया. टीमों ने दिल्ली और गाजियाबाद में दबिश दी और 17 फरवरी 2025 को आरोपी प्रियांशु पंत को दिल्ली से गिरफ्तार किया. घटना में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद किया गया है.

आरोपी का खुलासा और अपराध की योजना

बागेश्वर के रहने वाले आरोपी प्रियांशु ने पूछताछ में बताया कि उसने पैसों की तंगी और लग्जरी लाइफ जीने के शौक में अपने दो साथी उवेश अहमद और गौरवनाथ के साथ मिलकर इस अपराध को अंजाम दिया. इन तीनों ने रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा और नैनीताल विधायक सरिता आर्य से भी पैसे की मांग की थी. उनके खिलाफ कोतवाली नैनीताल और कोतवाली रुद्रपुर में भी मामले दर्ज किए गए हैं. 

आरोपी गौरवनाथ का आपराधिक इतिहास है. 2024 में उसने खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय का सचिव बताकर एक विधायक से पैसे की डिमांड की थी और उसे नासिक से गिरफ्तार किया गया था. उवेश अहमद को भी रुद्रपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसे हरिद्वार लाया जाएगा और गौरवनाथ अभी भी वांछित है और उसकी गिरफ्तारी का प्रयास जारी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement