scorecardresearch
 

मदरसों पर PM मोदी की तस्वीर थोप रही सरकार: हरीश रावत

हरीश रावत ने आजतक से कहा, मदरसों में इस्लाम से सम्बंधित तालीम दी जाती है. हमारा बोझ कम हो सके इसीलिए उनको सरकारी मदद दी जाती है.

Advertisement
X
हरीश रावत (फाइल)
हरीश रावत (फाइल)

Advertisement

उत्तराखंड के मदरसों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगाने को लेकर एक बार फिर से उत्तराखंड की राजनीति में हलचल शुरू हो चुकी है. इस बार कोई और नहीं बल्कि खुद उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने खुलकर अपना विरोध जताया है.

उनका कहना है कि, मुस्लिम समुदाय में किसी भी जीवित व्यक्ति की फोटो लगाना वर्जित माना जाता है. इसलिए भारत सरकार को इस फैसले से बचने की जरूरत है. आखिर आप किसी को कैसे बाध्य कर सकते हैं, उन बातों के लिए जो उनका धर्म विशेष इजाजत नहीं देता है.  

हरीश रावत ने आजतक से कहा, मदरसों में इस्लाम से सम्बंधित तालीम दी जाती है. हमारा बोझ कम हो सके इसीलिए उनको सरकारी मदद दी जाती है. भारत सरकार आर्थिक मदद के बहाने प्रधानमंत्री की तस्वीर को मदरसों पर थोप रही है. ये गलत है. अगर आपको मदद नहीं देना है तो सीधे तौर पर मना कर दीजिए.

Advertisement

आखिर प्रधानमंत्री की तस्वीर लगाने के लिए मजबूर क्यों किया जा रहा है. इसपर विचार करने की जरूरत है. हरीश रावत ने व्यंग करते हुए कहा, मैं  खुद ही अपने मुसलमान भाइयों से कह देता हूं कि अपने घरों में भी प्रधानमंत्री का फोटो लगवा लो, लेकिन बीजेपी वाले मोदी जी का फोटो बांटना तो शुरू करें. ये सोचने की जरूरत है कि पूरी दुनिया में संदेश क्या जाएगा. पूरी दुनिया के लोग क्या सोचेंगे.

गौरतलब है कि आजतक से बातचीत करते हुए उत्तराखंड मदरसा बोर्ड के डिप्टी रजिस्टार ने कहा था कि सरकार का आदेश ही हमारे लिए फतवा है. इसके अलावा हम किसी दूसरे फतवे को नहीं मानते, न ही किसी विरोध को.

Advertisement
Advertisement