रविवार की रात भले ही उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों मे मौसम साफ रहा लेकिन श्रीनगर, देवप्रयाग , कीर्तिनगर मे अचानक जो बारिश हुई उसने सबकी नींद उड़ा दी.
तीन घंटे की बारिश इतनी तेज थी कि बारिश के सारे आकंड़े तोड़ दिए. श्रीनगर मे सबसे ज्यादा 97 मिली मीटर बारिश मापी गई. जबकि देवप्रयाग मे 90 मिली मीटर बारिश मापी गई. श्रीनगर मे बारिश से एजेन्सी शक्ति विहार, बजीरों का बाग, डांग गांव के कई घरों मे पानी भर गया.
श्रीनगर-पौड़ी, मेरठ नेशनल हाईवे पर कई जगह भूस्खलन होने से सड़क मार्ग खस्ताहाल हो गया. रात हुई बारिश इतनी तेज थी कि इससे प्रभावित लोगों को बरामदों मे ही खड़े होकर रात गुजारनी पड़ी वहीं सुबह होने पर लोग घरों के अन्दर से मलबा निकालने मे जुट गये.
बारिश से हुए नुकसान के बाद तत्काल मद्द देने के लिए प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों मे टीम भेज दी है. उपजिलाधिकारी ने बताया कि बारिश बहुत तेज थी जिससे शहरी व ग्रामीण इलाकों मे काफी नुकसान हुआ है. प्रभावितों को मुआवजा देने के लिए राजस्व टीमों की मद्द से नुकसान का लेखाजोखा तैयार किया जा रहा है.
मानसून की शुरुआत में ही हालात खराब होते जा रहे हैं. थोड़ी सी बारिश आम जन-जीवन के लिए मुसीबत नजर आ रही है. ऐसे मे आने वाले मानसूनी सीजन की बारिश के लिए प्रशासन को कमर कसनी होगी.