scorecardresearch
 

केदारनाथ: सोनप्रयाग के पास बहा पुल, 900 लोग फंसे

उत्तराखंड में बारिश का सितम जारी है. केदारनाथ में मंदाकिनी और सरस्वती नदी के जलस्तर में तीन गुना वृद्धि रिकॉर्ड की गई है. गंगा के उफान पर होने की वजह से कई जगह पुल बहने की खबर है.

Advertisement
X
कई जगह ढहे पुल
कई जगह ढहे पुल

उत्तराखंड में बारिश का सितम जारी है. केदारनाथ में मंदाकिनी और सरस्वती नदी के जलस्तर में तीन गुना वृद्धि रिकॉर्ड की गई है. गंगा के उफान पर होने की वजह से कई जगह पुल बहने की खबर है.

Advertisement

बारिश की वजह से केदारनाथ से गौरीकुंड तक करीब 900 यात्री फंसे हुए हैं. बारिश की वजह से सोनप्रयाग में मोटरपुल बहने की खबर है. रुद्रप्रयाग में बुधवार रात से ही बारिश जारी है. बारिश की वजह से केदारनाथ यात्रा पर आए तीर्थ यात्रियों को जगह-जगह रोक दिया गया है.

यात्रा पर लगी रोक
बारिश की वजह से यात्रा पर भी रोक लगा दी गई है और यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रहने के लिए कहा गया है. यात्रामार्ग के तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, गुप्तकाशी, सोनप्रयाग, फाटा, सीतापुर, रामपुर आदि जगहों पर यात्री बारिश बंद होने का इंतजार कर रहे हैं और बाबा के दर्शन के लिए जाना चाहते हैं. मगर बारिश ने उनकी मुसीबतों को बढ़ा दिया है.

नदियों का बढ़ा जलस्तर
अलकनंदा और मंदाकिनी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. नदियों का जल स्तर बढ़ने से आस-पास के भवनों को खतरा पैदा हो गया है. अलकनंदा नदी का 620.580 मीटर व मंदाकिनी 619.540 मीटर का जल स्तर मापा गया है. इसके साथ ही बारिश 45.7 एमएम हो रही है. जिला प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने के निर्देश दिये जा रहे हैं. 48 घंटे मौसम के अलर्ट के बाद यात्रियों में असमंजस की स्थिति भी पैदा हो गई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement