उत्तराखंड मौसम विभाग ने अलर्ट तो जारी किया है 28 मई से मगर मौसम ने आज से ही सितम ढाना शुरू कर दिया है. इस समय जहां पौड़ी में जबरदस्त ओलावृष्टि हुई है तो वहीं टिहरी के कीर्ति नगर में मलबा आने से रोड बंद हो गया है. मलेथा का ये रोड NH 58 का ही हिस्सा है जो काफी समय से बंद है हालांकि प्रशाशन मौके पर लगा है कि किसी तरह से रोड खोलकर ट्रैफिक को फिर से चालू किया जा सके मगर जिस तरह से बारिश हो रही है उसको देखकर यही लग रहा है कि मौसम अभी और भयानक रूप लेगा.
टिहरी के घनसाली के मंदार का भी यही हाल है जहां बारिश की वजह से मलबा घरों तक पहुंच गया है और बड़ी मात्रा में खेती को भी नुकसान पहुंचा है जहां हर तरफ तेज बारिश की वजह से मलबा ही मलबा बिखर गया है. गौरतलब है कि कल रात से पूरे घनसाली में बिजली भी नहीं है.
मौसम विभाग के अनुसार अभी 28 मई से उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, पिथौरागढ़ जैसे जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. यहां ये ताकीद की गई है कि यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों को इन तारीखों में अपना प्रोग्राम बदल देना चाहिए और जो लोग पहले से ही यात्रा पर हैं उनको किसी भी तरह सेफ जगह पर जाना चाहिए क्योंकि अभी भी कई ऐसे जोन हैं जहां भूस्खलन होने की अपार संभावनाएं जताई जा रही हैं.
इस बीच उत्तराखंड की राजधानी देहरादून व पहाड़ों की रानी मसूरी में भी जबरदस्त आंधी के बाद बारिश शुरू हो चुकी है, जिसके जल्द रुकने की संभावना कम ही है.