scorecardresearch
 

उत्तराखंड, हिमाचल में कुदरत का कहर, 25 से ज्यादा की मौत

जहां एक ओर पूरा देश आजादी के जश्न में डूबा रहा, वहीं उत्तराखंड में शुक्रवार को बारिश कहर बनकर बरसी. अलग-अलग जगह पर बादल फटने से 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. पौड़ी के यमकेश्वर ब्लॉक के साथ-साथ देहरादून के पास भी बादल फटने से जमीन धंस गई, रास्ते पर मलबा आ गया. करीब 10 गांव के लोग बेहाल हो गए, पहाड़ो में अभी भी लगातार बारिश जारी है. हालात इस कदर खराब है की सरकार ने सेना, के साथ-साथ अर्ध सैनिक बलों और वायु सेना से मदद के लिए तैयार रहने का अनुरोध किया है.

Advertisement
X
File photo
File photo

जहां एक ओर पूरा देश आजादी के जश्न में डूबा है, वहीं उत्तराखंड और हिमाचल में कुदरत का कहर बरपा है. दोनों राज्यों में भारी बारिश की वजह से 25 से ज्यादा मौतें हो गई हैं. उत्तराखंड में सेना और एयरफोर्स को अलर्ट पर रखा गया है.

उत्तराखंड में शुक्रवार को बारिश कहर बनकर बरसी. अलग-अलग जगह पर बादल फटने से 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. पौड़ी के यमकेश्वर ब्लॉक के साथ-साथ देहरादून के पास भी बादल फटने से जमीन धंस गई, रास्ते पर मलबा आ गया. करीब 10 गांव के लोग बेहाल हो गए, पहाड़ो में अभी भी लगातार बारिश जारी है. हालात इस कदर खराब है की सरकार ने सेना, के साथ-साथ अर्ध सैनिक बलों और वायु सेना से मदद के लिए तैयार रहने का अनुरोध किया है.

Advertisement

उत्तराखंड में जाते-जाते मानसून फिर लोगों को रुला रहा है, गुरुवार रात से लगातार हो रही बारिश से जहां गंगा सहित सभी नदियां उफान पर हैं, वहीं देहरादून में भी बारिश कहर बरपा रही है. राजधानी देहरादून में जमीन धंसने से कई गांव खतरे में आ गए हैं, वहीं मकान धंसने से एक पिता-पुत्र की मौत हो गई है. देहरादून के लोग लगातार बारिश से डरे हुए हैं.

पहाड़ों पर बरस रही ये आफत की बारिश सिर्फ वहीं कहर नहीं बरपा रही है, बल्कि इसका असर दूर मैदान तक हो रहा है. पहाड़ों से नदियों में जा रहा बारिश का ये पानी मैदानों में भी कहर बरपा रहा है. पहाड़ों से आ रहे पानी के तेज बहाव ने जहां हरिद्वार में गंगा का रूप भयानक बना दिया है, वहीं यमुना भी लोगों के लिए दिक्कतें पैदा कर रही है. हरिद्वार में तेज लहरों ने सिचाईं विभाग द्वारा बनाए गए तटबंध को तोड़ दिया. तटबंधों के बह जाने के बाद अब गंगा गांव के मकानों से सट कर बहने लगी है.

Advertisement

देहरादून के साथ ही पौड़ी के यमकेश्वर में अलग-अलग बादल फटने से 17 लोगों की मौत हो गई है. आपदा प्रबंधन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्यों में जुटी है, लेकिन लगातार हो रही बारिश आपदा और राहत कार्यों में भी बाधा खड़ी कर रही है.

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में बादल फटने से देवालिखाल गांव में एक ही परिवार के 5 लोग मलबे में दब कर मरे. देवाली ब्लॉक में नदी में दो बच्चे बह गए, वहीं कल्जीखाल गांव में घर पर मलबा आने से दो लोग मरे.

हिमाचल में बारिश से तबाही
हिमाचल प्रदेश में विशेष रूप से हमीरपुर और उना में लगातार मानसूनी बारिश से भारी तबाही के बीच सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ. हमीरपुर जिले में एक ही परिवार के चार लोग पानी में बह गए. इनमें दो नाबालिग भी थे. एक व्यक्ति की भूस्खलन की चपेट में आने से मौत हो गई. पुलिस ने एक अज्ञात युवक का शव भी बरामद किया है. ढाई साल की एक बच्ची एक उफनते नाले में बह जाने के बाद लापता है. भारी बारिश से कई स्थानों पर भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं. इससे 200 से ज्यादा सड़कें प्रभावित हुई हैं. उना जिले में बंगना में सबसे अधिक 160 मिमी बारिश दर्ज की गई.

Advertisement
Advertisement