scorecardresearch
 

रुद्रप्रयाग: गौरीकुंड में 'बरसी आफत', भीषण बारिश के बाद दो दुकानों पर गिरा पहाड़ी का मलबा, 3 की मौत, 16 लोग लापता

रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड में भीषण बारिश के बाद पहाड़ी से निकला मलबा दो दुकानों पर जा गिरा. इस हादसे के बाद 16 लोग लापता हो गए. गौरीकुंड के सेक्टर अधिकारी ने बताया कि मलबे में कई लोग दब गए हैं. बारिश के कारण मंदाकिनी नदी उफान पर आ गई है. बारिश के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में दिक्कत आ रही है. 

Advertisement
X
गौरीकुंड में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
गौरीकुंड में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

रुद्रप्रयाग में केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में देर रात भीषण बारिश होने से तबाही मचा गई. यहां पहाड़ी से मलबा गिरने से दो दुकानें ढह गईं. हादसे के वक्त दुकानों में कई लोग सो रहे थे. गौरीकुंडके सेक्टर अधिकारी ने बताया कि मलबे में कई लोग दब गए हैं. वहीं SDRF से मिली सूचना के अनुसार करीब 16 लोग लापता हो गए. अब तक तीन लोगों के शव मिले हैं.

Advertisement

इनमें नेपाली और स्थानीय लोग शामिल हैं. बारिश के कारण मंदाकिनी नदी उफान पर आ गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारी बारिश के चलते डाक पुलिया के सामने लैंडस्लाइड हुई है.

एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने देर रात ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया था. हालांकि बारिश के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में दिक्कत आ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक रुद्रप्रयाग में आज दिनभर भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. वहीं 5 अगस्त को हल्की बारिश और 6 अगस्त को फिर से भीषण बारिश का अनुमान है.

Delhi Weather: दिल्ली-नोएडा में मौसम ने ली करवट, हल्की बूंदाबांदी शुरू, आसमान में छाए काले बादल, जानें बारिश पर क्या है IMD अपडेट

उत्तराखंड में भीषण बारिश

एक ही परिवार के छह लोग लापता

1. आशु, उम्र 23 वर्ष, निवासी जूनाई

2. प्रियांशु चमोला, उम्र 18 साल, निवासी अगस्तमुनि, तिलवाड़ा

Advertisement

3. रणवीर सिंह, उम्र 23 साल, निवासी अगस्तमुनि, तिलवाड़ा

4. अमर बोहरा, उम्र 28 वर्ष, निवाली जुमला, नेपाल

5. अनिता बोहरा, उम्र 26 साल, पत्नी अमर बोहरा

6. सलिका बोहरा, उम्र 14 साल, पुत्री अमर बोहरा

7. पिंकी बोहरा, उम्र 8 साल, पुत्री अमर बोहरा

8. पृथ्वी बोहरा, उम्र 7 साल, पुत्र अमर बोहरा

9. जटिल, उम्र 6 साल, पुत्र अमर बोहरा

10. वकील, उम्र 3 साल, पुत्र अमर बोहरा

11. विनोद, उम्र 26 साल, निवासी भरतपुर, राजस्थान

12. मुलायम सिंह निवासी फतेहपुर सीकरी आगरा

13. अज्ञात

जारी किया गया था ऑरेंज और येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 6 अगस्त तक कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान जताया था. मौसम विभाग ने गुरुवार को बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. उन्होंने यहां भारी बारिश का अनुमान जताया था. अलर्ट के कारण तीनों जिले में 12वीं तक के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद कर दिया गया था. वहीं देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी और ऊधमसिंह नगर के लिए येलो अलर्ट घोषित किया था.

दिल्ली-नोएडा में बूंदाबांदी

दिल्ली और नोएडा के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई है. मौसम विभाग ने 5 अगस्त को दिल्ली में मध्यम बारिश और नोएडा में झमाझम बारिश के आसार जताए गए हैं. मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट ने भी कहा था, "दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में बारिश की गतिविधियां तेज होने वाली हैं. असली मॉनसून का नजारा 4 से 6 अगस्त के बीच सामने आएगा, क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी और इसके आसपास के इलाकों में कई हिस्सों में मध्यम बारिश होने की संभावना है. खासतौर पर 4 अगस्त को दिल्ली में भारी बारिश हो सकती है. 6 अगस्त को थोड़ी कम बारिश हो सकती है, उसके बाद क्षेत्र में बारिश धीरे-धीरे कम हो जाएगी."

Advertisement

(खबर अपडेट हो रही है)

Advertisement
Advertisement