एक बार फिर बारिश ने पूरे उत्तर भारत में कहर बरपाना शुरू कर दिया है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, महाराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश समेत कई अन्य इलाकों में या तो भारी बारिश हो रही है या फिर भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
महाराष्ट्र में बारिश ने फिर से कहर बरपाना शुरू कर दिया है. बारामति में भारी बारिश से नदी उफान पर है और वहां बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. क्षेत्र में बारिश जारी है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी बारिश हुई है. इसके अलावा चंडीगढ़ में भी आज सुबह बारिश हुई है.
Lucknow receives light rainfall. pic.twitter.com/fq7nqa3lbi
— ANI UP (@ANINewsUP) September 27, 2019
India Meteorological Department (IMD), Himachal Pradesh: Light to moderate rain/thundershowers very likely to occur today in the districts of Shimla, Solan, Una, Mandi, Bilaspur and Hamirpur. pic.twitter.com/Gz18xcxjcP
— ANI (@ANI) September 27, 2019
वहीं उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर 28 और 29 सितंबर को क्रमशः येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. देहरादून, चमोली, पौड़ी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में 28 सितंबर के लिए ऑरेंज अलर्ज जारी किया गया है. उत्तर भारत के कई राज्यों के अलावा दक्षिण भारत में भी बारिश ने जन-जीवन प्रभावित कर रखा है. तेलंगाना में बारिश के कारण हैदराबाद के कई इलाकों में पानी लग गया है.
Telangana: Severe water-logging in parts of Hyderabad last night following heavy rainfall in the city. pic.twitter.com/KsgryUW10b
— ANI (@ANI) September 27, 2019
उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. वाराणसी में लगातार जारी बारिश की वजह से 27 और 28 सितंबर को सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. वाराणसी के जिला अधिकारी ने बताया कि आदेश तुरंत प्रभाव से लागू है. आज स्कूल पहुंचे छात्रों को फौरन सुरक्षित तरीके से घर भेज दिया गया.
बिहार में रेड अलर्ट
इस बीच बिहार में भी भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. राज्ये के 14 जिलों में भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र ने रेड अलर्ट जारी किया. पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, दरभंगा, सुपौल, समस्तीपुर, अररिया, सहरसा, मधेपुरा और और किशनगंज के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में अगले 24 से 48 घंटों के बीच 20 सेंटीमीटर से भी ज्यादा बारिश की संभावना है.
मुजफ्फरपुर प्रशासन ने 28 से 30 सितंबर तक जिले के सभी स्कूल और कॉलेज को भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर बंद करने का आदेश जारी किया है.
क्या बारिश को लेकर प्रशासन है तैयार?
भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र के अलर्ट को देखते हुए बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने भी इन सभी जिलों को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश जारी किया है. राज्य के 7 जिलों में अगले 24 से 48 घंटे के बीच 10 से 20 सेंटीमीटर बारिश की संभावना है जिसमें पूर्णिया, कटिहार, वैशाली, भोजपुर, बक्सर, भागलपुर और बांका शामिल है.
बिहार में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी जिलों के डीएम और प्रशासन को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है. राजधानी पटना समेत बिहार के 2 दर्जन से भी ज्यादा जिलों में पिछले 48 घंटों के बीच से लगातार बारिश हो रही है जिसकी वजह से कई जगह पर बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है.
राजधानी पटना में भी लगातार हो रही बारिश की वजह से कई इलाकों में जलजमाव हो गया है जिसकी वजह से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.