उत्तराखंड में अवैध मजारों को तोड़ने को लेकर बरेली के मुस्लिम नेता मौलाना तौकीर रजा के दिए बयान पर एक हिंदू संगठन ने उन्हें चेतावनी और चुनौती दी है. तौकीर रजा ने अवैध मजारों को हटाए जाने को लकर कहा था कि पहले बीजेपी वाले अपने मंदिर तोड़ें फिर मजारों-मस्जिद को तोड़ने की बात करें.
मौलाना ने कहा, 'उत्तराखंड में जो हिंदू महापंचायत बुलाई गई थी उसको स्थगित कर दिया गया है. मेरा इस सिलसिले पर यही कहना है कि उत्तराखंड में जो कुछ हो रहा है वो पूरे हिंदुस्तान में ये लोग दोहराना चाहते हैं . हमें मजबूर मत करो कि हम तुम्हारे किसी एक्शन पर रिएक्शन देने पर मजबूर हो जाएं.'
तौकीर रजा ने आगे कहा, 'आप हमारे सब्र का इम्तिहान ले रहे हो, हमें जवाब देने पर मजबूर ना किया जाए, हम अपने देश में अमन शांति और भाईचारा बनाए रखना चाहते हैं . हमने तय किया है कि उत्तराखंड में जो कुछ भी चल रहा है मजार पर बुलडोजर चलाने की बात कही जा रही है, अगर यह सिलसिला बंद नहीं हुआ तो हम मजबूर होंगे उत्तराखंड जाएंगे. तमाम लोगों के बीच ऐलान करके वहां मुसलमानों को जमा किया जाएगा और इंशा अल्लाह हुकूमत का घेराव करेंगे.'
मुस्लिम नेता मौलाना तौकीर रजा खान के उत्तराखंड सरकार घेराव वाले बयान पर देवभूमि रक्षा अभियान के संस्थापक स्वामी दर्शन भारती ने उन पर पलटवार किया है.
भारती ने कहा, 'मौलाना तौकीर रजा, तुम बहुत बड़ी भूल कर रहे हो, योगी के डर के मारे तुम बिल में बैठे हो, पुष्कर धामी भी योगी का भाई है, मुगल बादशाह भी कभी हरिद्वार से आगे नही बढ़ सके, इस भूमि की रक्षा नागा करते हैं, हम तुम्हें चेतावनी देते हैं तुम आगे बढ़ कर दिखाओ.'
लव जिहाद को तौकीर रजा ने बताया भगवा लव ट्रैप
वहीं लव जिहाद को लेकर तौकीर रजा ने कहा कि ये झूठ है, लव जिहाद का जिस लोगों ने नाम दिया है असल में भगवा लव ट्रैप है. हमने पाबंदी लगाई है यदि मुस्लिम लड़का हिंदू लड़की को लेकर आता है तो उसको ही नहीं उसके परिवार का भी बहिष्कार किया जाएगा. मुसलमान बहुत बड़ा समाज है हमने काफी हद तक अपने नौजवानों को कंट्रोल कर के रखा है. हमने अपनों को समझा कर रखा है कि यह काम गलत है और ऐसा नहीं करना चाहिए.