उत्तराखंड में बुधवार रात भारी बारिश से एक घर गिर गया, जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. घटना पौड़ी जिले के गांव मेड़ा की है.
हादसे में 38 साल के रनवीर लाल और उनके चार बच्चों की मौत हो गई. हालांकि रनवीर की पत्नी उषा (32) की जान चमत्कारिक तरीके से बच गई. वह दरवाजे के पास सो रही थी, इसलिए हादसे के बाद बचाव के लिए आए लोग उस तक जल्दी पहुंच गए.
रनवीर का घर ट्रेडिशनल हिल स्टाइल में बना था. छत पर स्लेट स्टोन का इस्तेमाल किया गया था, जो भारी बारिश के चलते गिर गया. अपने पति और चार बच्चों ज्योति (11), ऋतु (8), रोशन (6) और राधा (5) की मौत से उषा देवी सदमे में हैं.