बड़े राजनीतिक संकट का सामना कर रहे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर हमला बोला.
बीजेपी राष्ट्रपति शासन की धमकी दे रही है CM
रावत ने कहा कि बीजेपी उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाने की धमकी दे रही है. बीजेपी ने दूसरी बार राज्य में लोकतंत्र की हत्या का प्रयास किया है. एक पूर्व मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को हटाने
की मांग की है, जो निंदनीय है और ये दुस्साहस भी है.'
आपात बैठक में टला राष्ट्रपति शासन का फैसला
केंद्र सरकार उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाने पर विचार कर रही है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, शनिवार को पीएम मोदी ने कैबिनेट की जो आपात बैठक बुलाई थी, उसमें फिलहाल राष्ट्रपति
शासन का फैसला टल गया है. करीब एक घंटे चली इस बैठक में उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाने समेत केंद्र के सामने उपलब्ध विभिन्न विकल्पों पर विचार किया गया है.
स्टिंग से घिरे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री रावत ने रविवार को कहा, 'राज्य में घटिया दर्जे की राजनीतिक की जा रही है. राज्य की लड़ाई अब स्टिंगबाजों और उत्तराखंड के बारे में सोचने वालों के बीच है.' शनिवार को हरक सिंह
रावत और बागी विधायकों ने हरीश रावत पर किए गए स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो जारी किया था और इसमें सीएम को कथित तौर पर विधायकों को प्रलोभन देते हुए दिखाया गया था.
Wo (Harish Rawat) kisi bhi hadd tak ja sakta hai, wo humare logon ko wo marwa sakta hai: Bhagat Singh Koshiyari,BJP pic.twitter.com/hzZRWTdp4l
— ANI (@ANI_news) March 27, 2016
हरीश रावत हमें मरवा भी सकते हैं: कोशियारी
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता भगत सिंह कोशियारी ने भी रविवार को मुख्यमंत्री पर हमला बोला. कोशियारी ने कहा, 'वो (हरीश रावत) किसी भी हद तक जा सकता है, वो हमारे
लोगों को मरवा भी सकता है. उन्होंने कहा कि हरीश रावत की सरकार नाजायज है, इसको विधानसभा में हारने के बाद एक सेकेंड भी सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है.