scorecardresearch
 

जय शाह का PA बनकर होटल में कर रहा था मौज, BCCI का नकली आईडी कार्ड बरामद, पुलिस ने हरिद्वार से दबोचा

हरिद्वार से एक ऐसे जालसाज शख्स की गिरफ्तारी हुई है जो खुद को आईसीसी चेयरमैन जय शाह का पीए बनकर ठगी कर रहा था. आरोपी हरिद्वार के आला अधिकारियों को कॉल कर उनसे विभिन्न काम करने का दबाव बनाने की कोशिश में जुटा था. आरोपी पंजाब का रहने वाला है.

Advertisement
X
जय शाह का PA बनकर होटल में मौज करने वाला शख्स (फाइल फोटो)
जय शाह का PA बनकर होटल में मौज करने वाला शख्स (फाइल फोटो)

उत्तराखंड के हरिद्वार से हाई-प्रोफाइल ठगी का मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने आईसीसी (अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) के वर्तमान अध्यक्ष और बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड) के पूर्व अध्यक्ष जय शाह के फर्जी निजी सचिव (पीए) को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान अमरिंदर के तौर पर हुई. आरोपी अधिकारियों पर विभिन्न काम करने का दवाब बनाने की कोशिश कर रहा था.

Advertisement

पलिस ने क्या जानकारी दी?

हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि एआरटीओ के पास स्थित रिसेप्सन होटल उदमन आर्चिड से जय शाह का निजी सचिव बनकर पांच दिनों से होटल में रुककर सुविधा लेते हुए और लोगों के साथ बैठकर करने वाले एक फर्जी निजी सचिव को कोतवाली नगर हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 

यह भी पढ़ें: Who Is The Next BCCI Secretary?: जय शाह की जगह कौन होगा BCCI सचिव? जानिए कब तक होगा चुनाव

अमरिन्दर के पास के बीसीसीआई का एक फर्जी आईकार्ड भी बरामद हुआ, जिस पर जय शाह एवं अमरिन्दर की फोटो लगी है. आईकार्ड पर जय शाह के हस्ताक्षर भी है तथा आईकार्ड के बीच में अशोक स्तम्भ का चिन्ह और उसके नीचे बीसीसीआई का लोगो भी बना हुआ है. 
 

आरोपी अमरिंदर के खिलाफ 319(2), 336(2), 338 और 340(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. अमरिंदर की उम्र 35 साल है और वह पंजाब के फिरोजपुर का रहने वाला है. पुलिस आरोपी की आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement