ॠषिकेश के नरेंद्रनगर सिविल कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने चौरास पुल का डिजाइन तैयार करने वाले IIT रुड़की के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर विपुल कुमार व विजय कुमार गुप्ता को पेश किया गया. सिविल कोर्ट की जज रश्मि गोयल ने दोनों आरोपियों को 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया.
पुल ढहने से हुई थी मौत
25 मार्च 2012 को गंगा नदी पर निर्माणाधीन श्रीनगर चौरास पुल अचानक ढह गया था, जिसमें पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता सहित छह मजदूरों की मौत हो गई थी
और 36 लोग घायल हो गए थे.
दो लोगों की हुई थी गिरफ्तारी
टिहरी पुलिस ने चौरास पुल के निर्माण में लापरवाही बरतने के आरोप में ॠषिकेश की दो नामचीन पुल निर्माण कम्पनियों हिलवेज कंस्ट्रक्शन और देवभूमि कंस्ट्रक्शन
कंपनी के मोहनलाल शर्मा और भगत राम कोठारी को कुछ दिन पहले ही हिरासत में ले लिया था.
कोर्ट में किया गया था पेश
देहरादून की एडिशनल एसपी ममता बोरा ने बताया कि चौरास पुल का डिजाइन तैयार करने वाले IIT रुड़की के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के दो प्रोफेसर को कोर्ट में पेश
किया गया, जहां मजिस्ट्रेट द्वारा दोनों आरोपियों को 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया.