scorecardresearch
 

IMD Weather Update: उत्तराखंड में हाड़ कंपाने वाली ठंड का अलर्ट! कोहरे के बीच बारिश-बर्फबारी बढ़ाएगी मुश्किल

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए घने कोहरे की बात कही है. वहीं, मौसम विभाग ने बताया है कि आनेवाले दिनों में उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ के असर से बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिलेंगी.

Advertisement
X
Uttarakhand Weather Update
Uttarakhand Weather Update

उत्तर भारत के राज्यों में इन दिनों कड़ाके की सर्दी ने लोगों को परेशान किया हुआ है. घना कोहरा भी कई राज्यों में अपना असर दिखा रहा है. मौसम के इस मिजाज के बीच, IMD ने परेशान करने वाली खबर दी है. मौसम विभाग के मुताबिक, 09 जनवरी से उत्तराखंड में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर देखने को मिलेगा. 09 जनवरी से उत्तराखंड में हांड कंपाने वाली सर्दी पड़ सकती है. 

Advertisement

मौसम विभाग के मुताबिक, 09 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है. पहाड़ों पर मौसम में बदलाव मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ाएगी. 09 और 10 जनवरी को उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी.  बारिश के साथ-साथ उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. 

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट 

अगले पांच दिन घना कोहरा
बारिश और बर्फबारी के बीच मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक उत्तराखंड में घने कोहरे की बात कही है. हालांकि, तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि अगले पांच दिनों तक उत्तराखंड में तापमान सामान्य रहेगा. बता दें, बुधवार को देहरादून में अधिकतम तापमान 22.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री रहेगा. 

Advertisement

उत्तराखंड में कल कैसा रहेगा मौसम
देहरादून: मौसम विभाग की मानें तो देहरादून में कल यानी 05 जनवरी को न्यूनतम तापमान 8 और अधिकतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, उत्तराखंड में सुबह के वक्त कोहरा रहेगा और दिन में आसमान साफ रहेगा. 

हरिद्वार: मौसम विभाग की मानें तो कल यानी शुक्रवार को हरिद्वार में घना कोहरा देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, कल हरिद्वार में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया जाएगा. 

केदारनाथ: मौसम विभाग के मुताबिक, कल केदारनाथ में न्यूनतम तापमान -16 और अधिकतम तापमान-9.5 रह सकता है. इसी के साथ, केदारनाथ में आसमान साफ रहेगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement