उत्तराखंड के हरिद्वार से युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के सीतापुर रेलवे फाटक के पास का है. बताया जा रहा है कि युवक ने लड़की से छेड़छाड़ की थी. जिसके बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर डाली.
इसी बीच किसी ने मारपीट का ये वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया. वहीं, पुलिस के संज्ञान में जब ये मामला आया तो उन्होंने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. हरिद्वार के एसपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. लेकिन जिन लोगों ने युवक के साथ मारपीट की है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी. क्योंकि उन्होंने कानून अपने हाथ में लिया.
जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने छात्रा के साथ जब छेड़छाड़ की तो उसने शोर मचाना शुरू कर दिया. छात्रा का शोर सुनकर वहां भीड़ एकत्रित हो गई और उन्होंने युवक को पीटना शुरू कर दिया. इसी बीच किसी ने मारपीट का ये वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया.
फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है. वहीं, उन लोगों का भी पता लगाया जा रहा है जिन्होंने युवक के साथ मारपीट की थी.