जिंदा सांप को खाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है. इसकी जांच और वीडियो की सच्चाई जानने के लिए 'आजतक' की टीम ने प्रशासनिक अधिकारियों और वन विभाग के अधिकारियों से इस बारे में बातचीत की. इस दौरान पता चला कि यह वायरल वीडियो उत्तराखंड के नैनीताल जिले के लालकुआं क्षेत्र का है.
मामले में अब वन विभाग ने वायरल वीडियो में दिख रहे युवक के खिलाफ वन्यजीव अधिनियम के अंतर्गत केस दर्ज कर लिया है. साथ ही वीडियो में दिख रहे युवक की खोजबीन शुरू कर दी है. यह खौफनाक वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है.
दरअसल, लालकुआं में रेलवे भूमि पर कब्जा जमाए अतिक्रमणकारियों को रेलवे और जिला प्रशासन की टीम मिलकर खाली करा रही थी. इस दौरान एक सांप निकल आया. इस दौरान अतिक्रमण टूटने से एक युवक बौखलाया गया. वह पहले ही नशे की हालत में था.
सांप को पकड़ कर उसके मुंह को चबा गया
उस युवक ने सांप को पकड़ लिया और गुस्से में उसे मुंह से चबाने लग गया. वायरल वीडियो में कुछ लोग युवक से यह खतरनाक स्टंट करने से मना कर रहे हैं. वहीं, कुछ लोग युवक को सांप को मार देने के लिए उकसा रहे हैं.
मगर, युवक अपनी ही धुन में सांप को काट कर उसके टुकड़े-टुकड़े कर देता है. थोड़ी देर बाद सांप की मौत हो गई. इस दौरान किसी युवक ने यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.
थोड़ी देर बाद सांप की हो गई मौत
इस मामले में वन विभाग के रेंज अधिकारी चंदन ने बताया कि जिंदा सांप को चबाने का वीडियो वायरल हुआ है. उसके खिलाफ वन्यजीव अधिनियम के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है. उन्होंने आगे बताया कि गनीमत रही कि सांप का जहर युवक के शरीर में नहीं गया और युवक बच गया.