उत्तराखंड के तराई पूर्वी वन प्रभाग के टांडा रेंज के एलिफेंट कॉरिडोर में एक नर हाथी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हाथी की मौत ट्रेन से टकराकर हुई है. घटना के बाद वन विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
रविवार सुबह हाथी की मौत की सूचना जैसे ही आसपास फैली, वैसे ही पुलिस और वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए. मरा हुआ हाथी टस्कर बताया जा रहा है. घटना के बाद से हाथी का एक दांत भी गायब है, जिससे वन विभाग सकते में आ गया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक हाथी की उम्र 10 साल थी. घटना के बाद मौके पर वन विभाग के अधिकारी पहुंचे. ट्रेन से टकराकर हाथी की मौत के बाद वन विभाग की रोजाना गस्त और अधिकारियों के हाथियों को जंगल के अंदर सुरक्षित करने के दावों पर फिर सवालिया निशान लग गया है.
वहीं वन विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि रेलवे के लोको पायलट की पूरे मामले में गलती है. रेलवे के खिलाफ वन विभाग मुकदमा दर्ज कराएगा.