scorecardresearch
 

उत्तराखंड: लिपुलेख रोड पर लमारी में सेना की गाड़ी पर गिरे बोल्डर, एक मजदूर की मौत, दो जवान जख्मी

उत्तरखांड में भारी बारिश को लेकर कई बार अलर्ट जारी किए जा चुके हैं. पहाड़ों पर सफर करने वालों को भी सावधानी बरतने के लिए कहा जा रहा है. इस बरसाती सीजन में उत्तराखंड में पहाड़ियों के दरकने की आशंका काफी बढ़ जाती है.

Advertisement
X
भारी बारिश के कारण पहाड़ियों के दरकने की घटनाएं बढ़ीं (फाइल फोटो)
भारी बारिश के कारण पहाड़ियों के दरकने की घटनाएं बढ़ीं (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लमारी के पास पहाड़ी दरकने से रोड पूरी तरह से बंद
  • घायल जवानों का धारचूला अस्पताल में चल रहा इलाज

उत्तराखंड में धारचूला-लिपुलेख रोड पर लमारी के पास भूस्खलन हो गया. इस दौरान बोल्डर गिरने से सेना की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं भूस्खलन की चपेट में आने से सड़क पर काम कर रहे एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि सेना के दो जवान जख्मी हो गए. घायलों को धारचूला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लिपुलेख बॉर्डर से धारचूला की तरफ सेना का वाहन आ रहा था तभी बोल्डर गिर गए. भूस्खलन के बाद लिपुलेख सड़क पूरी तरह ब्लॉक हो गई है.

Advertisement

बोल्डर गिरने से पांच घंटे बंद रहा गंगोत्री हाईवे

थिरांग के पास सोमवार सुबह लगभग पांच बजे बोल्डर और मलबा गिरने से गंगोत्री हाईवे बंद हो गया. इस कारण कांवड़िये और चारधाम जाने वाले वाहन फंस गए. भूस्खलन के बाद बीआरओ की टीम करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हाईवे को आंशिक रूप से खोल पाई, जिसके बाद दो पहिया वाहन सवार कांवडियों को वहां से निकाला गया. इसके बाद दोपहर करीब 3 बजे हाईवे पूरी तरह से चालू हो पाया.

टनकपुर: बोल्डर से बचने के प्रयास में नदी में गिरा युवक, मौत

पूर्णागिरि में टनकपुर जौलजीबी रोड पर 24 जुलाई को चरण मंदिर के पास पहाड़ी से बोल्डर गिरे थे. भूस्खलन के वक्त योगेश पांडे निवासी टनकपुर और अपने दोस्त संजू तिवारी के साथ स्कूटी से वहां से गुजर रहा था. पहाड़ से गिर रहे मलबे से खुद को बचाने के प्रयास में उनकी स्कूटी शारदा नदी में जा गिरी. इस हादसे में योगेश की मौत हो गई गई जबकि संजू गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. मृतक युवक पूर्णागिरि मंदिर के पुजारी का पुत्र था.

Advertisement

(रिपोर्ट: अंकित)

Advertisement
Advertisement