scorecardresearch
 

बीजेपी नेता के 13 ठिकानों पर इनकम टैक्स के छापे, 2 राज्यों में हुई रेड

The business establishments of senior BJP leader Anil Goyal in Uttarakhand and Haryana were raided by Income Tax आयकर विभाग (Income Tax Department) के जांच आयुक्त अमरेंद्र कुमार ने बताया कि देहरादून में क्वालिटी हार्डवेयर (Quality Hardware), उमंग साड़ीज (Umang Sarees) और एलेक्सिया पैनल्स (Alexia Panels) के अलावा रुड़की (Roorkee) में क्वांटम यूनिवर्सिटी और हरियाणा के यमुनानगर में पंजाब प्लाईवुड इंडस्ट्रीज (Punjab Plywood Industries) सहित गोयल की कई संपत्ति पर छापा मारा गया.

Advertisement
X
Anil Goyal (Photo Source- Facebook)
Anil Goyal (Photo Source- Facebook)

Advertisement

आयकर विभाग (Income Tax Department) के अधिकारियों ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के वरिष्ठ नेता अनिल गोयल के उत्तराखंड और हरियाणा में फैले 13 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर छापा मारा. शनिवार को आयकर विभाग (Income Tax Department) के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी.

आयकर विभाग (Income Tax Department) के जांच आयुक्त अमरेंद्र कुमार ने बताया कि देहरादून में क्वालिटी हार्डवेयर (Quality Hardware), उमंग साड़ीज (Umang Sarees) और एलेक्सिया पैनल्स (Alexia Panels) के अलावा रुड़की (Roorkee) में क्वांटम यूनिवर्सिटी और हरियाणा के यमुनानगर में पंजाब प्लाईवुड इंडस्ट्रीज (Punjab Plywood Industries) सहित गोयल की कई संपत्ति पर छापा मारा गया.

बिक्री की जानकारी छिपाने, बेहिसाब पर्चियां और बेहिसाब निवेश के आरोप में गोयल व उनके परिवार से संबंधित 13 प्रतिष्ठानों पर छापे मारे गए. उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान मिले दस्तावेजों की जांच की जा रही है. अनिल गोयल ने साल 2016 में बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर राज्यसभा का चुनाव लड़ा था. वो उत्तराखंड बीजेपी के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं.  इनकम टैक्स विभाग  की छापेमारी के बाद अनिल गोयल फरार हो गए थे, लेकिन उनको ट्रेस किया गया और फिर देेहरादून लाया गया. फिलहाल उनसे इस मामले में पूछताछ हो रही है.

Advertisement

बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का करीबी समझे जाने के कारण वो हाल में राज्य में हुए नगर निगम चुनाव में देहरादून के महापौर सीट के लिए टिकट के दावेदार थे. इस मामले को लेकर जब उनसे संपर्क किया गया, तो प्रदेश बीजेपी मीडिया प्रभारी देवेंद्र भसीन ने बताया कि इस वक्त पार्टी के संगठनात्मक ढांचे में गोयल के पास कोई पद नहीं है.

Advertisement
Advertisement