scorecardresearch
 

देहरादून में सजा आजतक का मंच, 'स्टेट ऑफ द स्टेट:उत्तराखंड फर्स्ट' में शिरकत करेंगे तमाम दिग्गज

इंडिया टुडे के स्टेट ऑफ स्टेट्स कॉन्क्लेव का आयोजन आज उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में किया जा रहा है. 'उत्तराखंड फर्स्ट' के नाम से आयोजित इस कार्यक्रम में आज दिन भर राजनीति तथा अन्य क्षेत्रों से जुड़े तमाम दिग्गज शिरकत करेंगे.

Advertisement
X
'इंडिया टुडे स्टेट ऑफ द स्टेट: उत्तराखंड फर्स्ट' समिट में शिरकत करेंगे तमाम दिग्गज
'इंडिया टुडे स्टेट ऑफ द स्टेट: उत्तराखंड फर्स्ट' समिट में शिरकत करेंगे तमाम दिग्गज

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आज इंडिया टुडे/आज तक एक कार्यक्रम 'INDIA TODAY STATE OF THE STATE: UTTARAKHAND FIRST' का आयोजन कर रहा है. देहरादून के सेफर्ट सरोवर प्रीमियर में आयोजित होने वाले इस एक दिवसीय कार्यक्रम में पर्यटन, ऊर्जा, कनेक्टिविटी, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा और उद्योग में राज्य के विकास को कैसे बढ़ावा दिया जाए, इस पर चर्चा होगी.

Advertisement

पुष्कर सिंह धामी भी करेंगे शिरकत

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी राज्य की कई दिग्गज हस्तियां शिरकत करेंगी. कार्यक्रम की शुरूआत सुबह 11 बजे इंडिया टुडे ग्रुप के ग्रुप एडिटोरियल डायरेक्टर (पब्लिशिंग) राज चेंगप्पा के संबोधन से होगी. पहले सत्र में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 'उत्तराखंड फर्स्ट'सत्र में शिरकत करेंगे और तमाम सवालों का जवाब देंगे. इसके बाद योग पर आयोजित सत्र में पतंजलि के सीईओ आचार्य बालकृष्ण में आयुर्वेद से जुड़े सत्र में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा दिन भर चलने वाले कार्यक्रम में राज्य के मुख्य सचिव सुखबिर सिंह संधू, पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी, त्रिवेंद्र सिंह रावत, हरीश रावत भी इंडिया टुडे के इस मंच से अपनी बात सामने रखेंगे. 

ये दिग्गज लेंगे विभिन्न सत्रों में हिस्सा

विभिन्न विषयों पर आयोजित सत्रों में जो वक्ता इस कार्यक्रम में भाग लेंगें उनमें शामिल हैं- पुष्कर सिंह धामी (मुख्यमंत्री),पतंजलि के सीईओ आचार्य बालकृष्ण, Artistic Yoga के भरत ठाकुर, राज्य के मुख्य सचिव, एस. एस संधू, राज्य के ऊर्जा सचिव डा. आर मीनाक्षी सुंदरम,  पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, त्रिवेंद्र रावत, एडीजी, खुफिया और सुरक्षा अभिनव कुमार, इंडिया फाउंडेशन के शौर्य डोभाल, उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, पद्मभूषण अनिल प्रकाश जोशी, राज्य आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत सिन्हा,पद्मश्री अजीत बजाज, उत्तराखंड टूरिज्म के कर्नल अश्विनी पुंडीर, इको ग्लैंप के संजय शर्मा आदि.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement