देहरादून के एक नामी स्कूल को आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिदीन ने पत्र लिखकर कश्मीर, गुजरात और मुजफ्फरनगर में हुए दंगों का बदला लेने की धमकी दी है.
देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय रौतेला ने धमकी भरा पत्र मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि वेल्हम गर्ल्स स्कूल की प्रिंसिपल द्वारा मामले की जानकारी दिए जाने पर जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि उर्दू के शब्दों की भरमार वाला देवनागरी में लिखा पत्र स्कूल की प्रिंसिपल के नाम भेजा गया है. प्रिंसिपल आवास के बाहर शनिवार को कोई व्यक्ति यह पत्र फेंक गया था, जिसके मजमून को पढ़ने के बाद पुलिस को जानकारी दी गई.
रौतेला ने बताया कि इंडियन मुजाहिदीन के कथित कमांडर द्वारा लिखे गए पत्र में कश्मीर, गुजरात और मुजफ्फरनगर में हुए दंगों की घटनाओं का 30 मार्च से आठ अप्रैल के बीच बदला लेने की धमकी दी गई है. हालांकि, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पत्र से यह स्पष्ट नहीं है कि बदला लेने के लिए क्या किया जाएगा या किन स्थानों को निशाना बनाया जायेगा. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले के हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है.