उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी सरकार के जरिए प्रशासन ने बड़ा बदलाव करते हुए पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इन अधिकारियों में उत्तराखंड के 6 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी शामिल है, जिनका तबादला किया गया है.
राज्य सरकार पहले भी कई प्रशासनिक और पुलिस अफसरों का तबादला कर चुकी है. 27 जून को सरकार के निर्देश पर शासन ने कई आईएएस और आईपीएस अफसरों का तबादला किया था. तबादलों की इस लिस्ट में कई जिलों के जिलाधिकारी भी बदले गए थे.
पिछली ट्रांसफर लिस्ट में जिन जिलों के जिलाधिकारी बदले गए उनमें देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, नैनीताल और चंपावत शामिल है. देहरादून की जिम्मेदारी आईएएस सी रविशंकर, हरिद्वार की जिम्मेदारी दीपेंद्र चौधरी और टिहरी की जिम्मेदारी वी षणमुगम को सौंपी गई. इसके अलावा नैनीताल और चंपावत की जिम्मेदारी सविन बंसल और सुरेंद्र नारायण पांडे को दी गई.
जून में 25 आईएएस के अलावा नौ पीसीएस और सचिवालय सेवा के 3 अधिकारियों के पदभार भी बदले गए थे.