scorecardresearch
 

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से पांच बाघ राजाजी में होंगे शिफ्ट, ट्रैंकुलाइज कर ले जाए जाएंगे

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के 1288 किलोमीटर के क्षेत्र में 231 बाघ हैं, तो वही राजा जी नेशनल पार्क के 900 स्क्वायर किलोमीटर में 40 टाइगर मौजूद हैं. 

Advertisement
X
पांच टाइगर होंगे शिफ्ट (फाइल फोटो)
पांच टाइगर होंगे शिफ्ट (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से पांच बाघ भेजे जाएंगे
  • राजाजी टाइगर रिजर्व के वेस्टर्न पार्ट में होंगे शिफ्ट

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से पांच बाघ, राजाजी टाइगर रिजर्व के वेस्टर्न पार्ट में शिफ्ट किये जाने हैं. जिसे लिए टाइगर चिन्हित कर लिए गए हैं. कॉर्बेट नेशनल पार्क में एक 5 सदस्य टीम डब्लूआईआई की आई थी. जिसने कार्बेट पार्क के ढिकाला जोन में 5 बाघों को चिन्हित किया. इन बाघों को राजाजी टाइगर रिजर्व भेजा जाना है.

Advertisement

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के 1288 किलोमीटर के क्षेत्र में 231 बाघ हैं, तो वहीं राजा जी नेशनल पार्क के 900 स्क्वायर किलोमीटर में 40 टाइगर मौजूद हैं. 

डॉ. दुष्यंत कुमार और उनकी टीम बहुत दिनों से टाइगर पकड़ने के काम में लगे हैं. टाइगर पकड़ने के लिए पिंजरे भी लगाए गए थे. कॉर्बेट प्रशासन को उम्मीद थी कि जल्द सफ़लता मिलेगी. 

कॉर्बेट नेशनल पार्क के डायरेक्टर राहुल ने कहा कि कॉर्बेट नेशनल पार्क से पांच टाइगरों को शिफ्ट किया जाना है. राजाजी नेशनल पार्क के वेस्टर्न रीजन के लिए यह फील्ड एक्सरसाइज चल रही थी. आज एक टाइग्रेस को ट्रैंकुलाइज किया गया. जो भी एनटीसीए के प्रोटोकॉल हैं उनको फॉलो करते हुए सारे वाइटल पैरामीटर्स नोट किए गए हैं. टाइग्रेस स्वस्थ कंडीशन में है. जरूरी परमिशन प्रिक्योर्ड करते हुए इसको राजाजी नेशनल पार्क में शिफ्ट किया जाएगा. 

Advertisement

देखें आजतक LIVE TV

डॉ. दुष्यंत कुमार ने कहा कि पिछले एक हफ्ते से हमलोग इस काम में लगे हुए हैं. हमारी डॉग स्क्वायड टीम भी अपना पूरा सहयोग दे रही है. हमलोग देख रहे हैं कि बाघ को आसानी से कहां पर ट्रैंकुलाइज किया जा सकता है. आज हमें मौका मिला और सुरक्षित तरीके से हमने इसको ट्रैंकुलाइज कर लिया. अब हमें इसको राजाजी नेशनल पार्क सुरक्षित पहुंचाना है.

 

Advertisement
Advertisement