scorecardresearch
 

दरारें, दर्द और यादें..., लड़खड़ाती जुबान और भरी आंखों से जोशीमठ के लोगों ने सुनाई दास्तां

जोशीमठ में जमीन धंसने की घटनाओं से पूरा देश चिंतित है. आए दिन भू-धंसाव की डरा देने वाली घटनाएं और तस्वीरें सामने आ रही हैं. उधर, घर छोड़ने वाले लोगों की आंखों में भरे आंसू उनका दर्द बयां कर रहे हैं. सुबह होते ही ये लोग कैंप से निकलकर अपने घरों को देखने जा रहे हैं. अपने आशियानों को निहारते हुए इनकी आंखें भर आती हैं. 

Advertisement
X
जोशीमठ में भू-धंसाव की घटनाएं और मायूस लोग
जोशीमठ में भू-धंसाव की घटनाएं और मायूस लोग

दरारें, दर्द और यादें... इन दिनों जोशीमठ के लोगों की बस यही कहानी है. यहां सिंगधार वार्ड में 8 मकानों को खाली कराया जा चुका है. इन घरों में वर्षों से रहने वाले लोग अपना दुखड़ा सुनाते हुए नजर आ रहे हैं. आगे की जिंदगी कैसे बसर होगी इसको लेकर सभी चिंतित हैं. इन लोगों की आंखों से निकलते आंसू इनका दर्द बयां कर रहे हैं.

Advertisement

यादों की कहानी बयां कर रहे आंसू

नया आशियाना तो वक्त आने पर होगा लेकिन अभी आंखों से बहते आंसू यादों की कहानी बयां कर रहे हैं. सुबह होते ही ये लोग कैंप से निकलकर अपने पुराने घरों को देखने जा रहे हैं. अपने आशियानों को निहारते हुए इनकी आंखें भर आती हैं.

जोशीमठ में भू-धंसाव की घटनाएं
जोशीमठ में भू-धंसाव की घटनाएं 

सुबह उठकर घरों को देखने जाते हैं

गौरतलब है कि जोशीमठ के सिंगरार में दो होटलों के नीचे 8 आठ मकाने थे, जिन्हें खाली कराया गया है. लोगों का कहना है कि इन्हें अब तक कमाई गई पूंजी से इसे बनाया था. अब सुबह उठते हैं तो घरों को देखने के लिए जाते हैं.

घर तो मिलेगा लेकिन यादें तो वहीं रह गईं

इन्हें देखते ही इन लोगों की आंखें भर आती हैं. हर शख्स अपने घर को दूर से निहार रहा है. इसी बीच स्थानीय विधायक के यहां पहुंचने पर लोग अपना दर्द बयां करने पहुंचे. इस दौरान भरी आंखों और लड़खड़ाती जुबान के साथ कहा कि अब कहां जाएं, घर तो मिलेगा लेकिन यादें तो उन्हीं घरों में रह गईं. 

Advertisement

joshimath latest news

भू-धंसाव का इंतजार नहीं करना पड़ेगा

लोगों का कहना है कि हम सब खौफ के साए में हैं. हर मकान तिरछा हो चुका है. मकानों की स्थिति आज पूरी तरह से बदल चुकी है. यह मकान तो नहीं बचेंगे लेकिन इनसे पहले अगर दोनों होटल गिर गए तो इन मकानों को जमींदोज होने के लिए भू-धंसाव का इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

joshimath latest news

लोगों के समर्थन में बद्रीनाथ धाम का मुख्य पड़ाव

उधर, जोशीमठ में इन दिनों जोशीमठ बचाओ आंदोलन चल रहा है. बद्रीनाथ धाम का मुख्य पड़ाव पांडुकेश्वर भी लोगों के समर्थन में आ गया है. आज पांडुकेश्वर के लोगों ने पांडुकेश्वर उद्धव कुबेर मंदिर से लेकर मुख्य बाजार सहित पूरे गांव में जोशीमठ बचाओ के नारों के साथ जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति जोशीमठ का समर्थन दिया. 

joshimath latest news
जोशीमठ में भू-धंसाव की घटनाएं 

अन्य जगहों पर भी हो सकते हैं आंदोलन

लोगों का कहना है कि जोशीमठ को बचाया जाए. एनटीपीसी को यहां से भगाया जाए. हालांकि कारण जो भी हो लेकिन आज लोग एक बार फिर से जोशीमठ बचाव के समर्थन में आ रहे हैं. अब इसी तरह धीरे-धीरे पूरे जनपद और अन्य जगहों पर भी इस तरह की सूचना आ रही है कि अन्य जगहों पर भी इस तरह के आंदोलन हो सकते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement