scorecardresearch
 

कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जाने वाले रहें सावधान!

यदि आप कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जाने वाले हैं, तो सावधान हो जाएं. जी हां, मौसम विभाग ने इस यात्रा के दौरान भारी बारिश और भूस्खलन की चेतावनी जारी की है. नेपाल में आए भूकंप की वजह से कैलाश मानसरोवर रास्ते पर भारी भूस्खलन हो सकता है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

यदि आप कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जाने वाले हैं, तो सावधान हो जाएं. जी हां, मौसम विभाग ने इस यात्रा के दौरान भारी बारिश और भूस्खलन की चेतावनी जारी की है. नेपाल में आए भूकंप की वजह से कैलाश मानसरोवर रास्ते पर भारी भूस्खलन हो सकता है.

मौसम विभाग के निदेशक आनन्द शर्मा के मुताबिक, 19 जून के बाद ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश की संभावना है. इसलिए कैलाश मानसरोवर यात्रा के दौरान सावधानी बरतने की जरूरत है. लिपुलेख और नाथुला दर्रा नेपाल के पास मौजूद हैं. यहां आए भूकंप के बाद बारिश में भूस्खलन हो सकता है.

विदेश मंत्रालय ने 8 जून को देहरादून स्थित मौसम विभाग को मेल कर कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग के मौसम की जानकारी मांगी थी. इसके बाद 9 जून को मौसम विभाग ने विदेश मंत्रालय को वास्तुस्थिति से अवगत करवा दिया.

मौसम विभाग ने 19 जून के बाद बारिश की संभावना के चलते कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग पर भूस्खलन संभावित क्षेत्रों के आस-पास आईटीबीपी और कुमायूं मंडल विकास निगम की टीमों को एलर्ट रखने की सलाह दी है.

बताते चलें कि 2013 में आए केदारनाथ धाम आपदा से एक सप्ताह पहले भी मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की थी. उस समय मौसम विभाग की एडवाइजरी को राज्य सरकार ने दरकिनार कर दिया था.

Advertisement
Advertisement