उत्तराखंड की कर्णप्रयाग विधानसभा सीट से बीएसपी प्रत्याशी कुलदीप कनवासी की एक सड़क हादसे में मौत हो गई है. चुनाव आयोग ने इस सीट पर होने वाले मतदान को टाल दिया है. बीएसपी उम्मीदवार चुनाव प्रचार खत्म कर चमोली जिले के कर्णप्रयाग से गौचर जा रहे थे उसी दौरान चटवापीपल इलाके में उनकी कार खाई में जा गिरी. हादसे में दो लोग घायल भी हुए हैं.
उत्तराखंड की 70 विधानसीटों सीटों के लिए 15 फरवरी को मतदान होना है लेकिन अब बीएसपी प्रत्याशी की मौत के बाद राज्य की 69 सीटों पर ही वोट डाले जाएंगे. हादसे में घायल सुशान्त नथवाल और मनीष कुमार को गंभीर चोटें आई हैं. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया . घायलों को तुंरत अस्पताल पहुंचाया गया जहां सीएचसी के डा राजीव शर्मा ने कुलदीप कनवासी को मृत घोषित कर दिया.
हादसे के बाद परिजनों और पार्टी समर्थकों के बीच शोक की लहर दौड़ गई. कर्णप्रयाग सीट से चुनाव की तारीख का ऐलान बाद में किया जाएगा.