प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के दौरे पर हैं. पीएम मोदी शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे केदारनाथ पहुंचे. बाबा केदार के दर्शन के बाद पीएम मोदी बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना होंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी 3400 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे.
एजेंसी के मुताबिक सुबह करीब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ पहुंचे. इसके बाद पीएम मोदी ने केदारनाथ परियोजना की आधारशिला रखी. गौरीकुंड-केदारनाथ रोपवे लगभग 9.7 किमी लंबा होगा. यह गौरीकुंड को केदारनाथ से जोड़ेगा. जिससे दोनों स्थानों के बीच यात्रा का समय छह-सात घंटे से घटकर लगभग 30 मिनट हो जाएगा.
इसके बाद पीएम बद्रीनाथ में माणा गांव में रिवर फ्रंट के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे. इसके बाद सड़क और रोपवे परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. दोपहर करीब दो बजे पीएम मोदी आगमन प्लाजा और झीलों के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे.
पीएम मोदी हेमकुंड रोपवे का भी शिलान्यास करेंगे. हेमकुंड रोपवे गोविंदघाट को हेमकुंड साहिब से जोड़ेगा. यह लगभग 12.4 किमी लंबा होगा और यात्रा का समय महज 45 मिनट का हो जाएगा, इसमें वर्तमान में करीब 12 से 14 घंटे का समय लगता है. यह रोपवे घांघरिया को भी जोड़ेगा, जोकि फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान का प्रवेश द्वार है. हेमकुंड रोपवे करीब 2,430 करोड़ रुपये की लागत से डवलप किया जाएगा.
प्रधानमंत्री मोदी करीब 1,000 करोड़ रुपये की सड़क चौड़ीकरण परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे. इसमें दो सड़क चौड़ीकरण परियोजनाएं शामिल हैं. पहली माणा से माना दर्रा (NH-7) और दूसरी जोशीमठ से मलारी (NH107B) तक सड़क विकसित की जाएगी.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री की केदारनाथ-बद्रीनाथ यात्रा उत्तराखंड के विकास में मील का पत्थर साबित होगी. उन्होंने कहा कि इन स्थानों पर विकसित की जा रही परियोजनाएं धार्मिक स्थानों तक पहुंच को आसान बनाएंगीं.
ये भी देखें