उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग स्थित केदारनाथ धाम में जूते पहनकर घूमने और मंदिर की मूर्तियों से छेड़छाड़ करने वाले एक मजदूर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी. पुलिस के मुताबिक शख्स केदारनाथ पुर्ननिर्माण कार्यों में लगी गावर कंपनी का मजदूर है.
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि शख्स भैरवनाथ मंदिर परिसर में जूते पहनकर घूम रहा है और मूर्तियों के साथ डंडे का इस्तेमाल कर छेड़छाड़ करता हुआ दिखाई दे रहा था. यह पूरा घटनाक्रम मंदिर परिसर में लगे CCTV कैमरों में भी कैद हो गया था.
वीडियो के वायरल होने के बाद केदारनाथ मंदिर के पुजारियों ने इस पर नाराजगी जताई. पुजारियों की शिकायत के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की. प्रारंभिक जांच में पाया गया कि यह वीडियो पुराना है और आरोपी सज्जन कुमार, एक निर्माण कंपनी का मजदूर है, जो केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य से जुड़ा हुआ है.
पुलिस ने सज्जन कुमार, संबंधित ठेकेदार और निर्माण कंपनी के खिलाफ धारा 298 और 331 (धार्मिक भावनाएं आहत करना और अनधिकृत प्रवेश) के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने कहा कि जांच जारी है और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है.
पुलिस ने मजदूर को पकड़ने के लिए टीम बनाई
बता दें, केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद होने के बाद धाम पर जाने की किसी को अनुमति नहीं है. सिर्फ केदारनाथ में पुलिस द्वारा वहां पुनर्निर्माण का कार्य कर रहे लोगों को अनुमति दी गई है. वहां पर मजदूर काम करने जाते हैं. इन्हीं में से एक मजदूर ने मंदिर परिसर में घुसकर यह हरकत की है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.