scorecardresearch
 

Uttarakhand Weather: बर्फबारी के बाद केदारनाथ धाम में खिली धूप, जानें यात्रा पर क्या है अपडेट

IMD Weather News: केदारनाथ धाम में लगातार हो रही बर्फबारी से थोड़ी राहत मिली है. आज केदारनाथ धाम में धूप खिली नजर आई. हालांकि, अभी भी पैदल यात्रियों के लिए यात्रा शुरू नहीं की गई है. आइए जानते हैं उत्तराखंड के मौसम पर लेटेस्ट अपडेट.

Advertisement
X
Kedarnath Weatherb Update (Pic Credit PTI)
Kedarnath Weatherb Update (Pic Credit PTI)

IMD Weather Update, Uttrakhand Mausam: उत्तर भारत में पिछले कुछ दिनों से बारिश और तेज हवाओं से मौसम का मिजाज बदला हुआ था. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की गतिविधियां भी देखने को मिल रही थीं. बेमौसम इस बर्फबारी से केदारनाथ यात्रा पर भी असर पड़ा. यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए कल केदारनाथ यात्रा स्थगित कर दी गई थी. हालांकि, आज यानी 04 मई को लंबे समय के बाद आज मौसम साफ हुआ है. केदारनाथ धाम में अच्छी धूप खिली है.

Advertisement

हालांकि, मौसम साफ होने के बाद भी पैदल मार्ग बंद होने से अभी भी यात्रा शुरू नहीं की गई है. बता दें कि यात्रा के लिए पैदल मार्ग खोलने का कार्य जारी है. पैदल मार्ग खुलने पर यात्रा सुचारू रूप से शुरू हो जाएगी. हालांकि, मौसम के मिजाज को देखते हुए केदारनाथ यात्रा के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 05 मई तक रोक दिया गया था. मौसम विभाग की मानें तो कल से केदारनाथ में एक बार फिर बारिश का दौर जारी हो सकता है. कल यानी 05 मई को केदारनाथ में न्यूनतम तापमान -10 और अधिकतम तापमान -2 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. मौसम विभाग की मानें तो इस पूरे हफ्ते केदारनाथ धाम में बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती हैं. 

उत्तराखंड के अन्य इलाकों के मौसम का हाल

देहरादून: मौसम विभाग की मानें तो आज देहरादून में न्यूनतम तापमान 16 और अधिकतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, देहरादून में आज गरज के साथ बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिल सकती हैं. कल देहरादून में आसमान साफ रहने के आसार हैं. वहीं, 06 मई को न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, कल देहरादून में आंशिक तौर पर बादल छाए रहने की उम्मीद है. 07 मई को देहरादून में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. 

Advertisement

बद्रीनाथ: मौसम विभाग की मानें तो बद्रीनाथ में आज न्यूनतम तापमान -14 और अधिकतम तापमान -5 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, बद्रीनाथ में आज गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. मौसम विभाग की मानें तो बद्रीनाथ में इस पूरे हफ्ते गरज के साथ बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती हैं. 

नैनीताल: IMD के मुताबिक आज नैनीताल में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, नैनीताल में आज गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. वहीं, कल नैनीताल में बारिश तो नहीं होगी, लेकिन आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं. इस हफ्ते नैनीताल में बारिश की गतिविधियां देखने को नहीं मिलेंगी. हालांकि, आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement