केदारनाथ में हेलिकॉप्टर हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. इसमें एक पायलट और 6 पैसेंजर शामिल हैं. ये हेलिकॉप्टर केदारनाथ से तीर्थयात्रियों को लेकर गुप्तकाशी की ओर जा रहा था. तभी केदारनाथ धाम से 2 किलोमीटर की दूरी पर गरूड़चट्टी के पास खराब मौसम की वजह से ये हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया.
माना जा रहा है कि हादसा फॉग और पुअर विजिबिलिटी की वजह से हुआ है, पहले हेलिकॉप्टर किसी स्थान पर टकरा गया फिर इसमें ब्लास्ट हो गया. क्रैश बेहद ही खतरनाक था. हेलिकॉप्टर के गिरते ही ईंजन धधक उठा और हेलिकॉप्टर में ब्लास्ट हो गया. इस वजह से हेलिकॉप्टर में बैठे लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. तस्वीरों में जो मलबा दिखा है वो बेहद डरावना है.
गरूड़चट्टी के पास एक पहाड़ीनुमा मैदान में डेड बॉडीज के चिथड़े पड़े हुए दिख रहा है. कहीं शरीर से अलग पड़ा हाथ दिख रहा है तो कहीं दूसरे अंग. हादसे के वक्त घटनास्थल पर घने बादल छाए थे और जबरदस्त कोहरा था वहां ओले भी गिर रहे थे. इस बीच सबसे पहले हेलिकॉप्टर की आग को बुझाया गया है. प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. बता दें कि हेलिकॉप्टर को केदारनाथ जाने में कई बार दो संकरी घाटियों से होकर गुजरना पड़ता है. इस दौरान अगर कोहरा और बादल हो तो ये सफर जानलेवा बन जाता है.
SDRF ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि 18 अक्टूबर 2022 को केदारनाथ यात्रा मार्ग पर लिंचोली और गरुड़चट्टी के बीच एक हेलिकॉप्टर के क्रैश होने की सूचना SDRF को प्राप्त हुई. इस सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीमें केदारनाथ व लिंचोली से तत्काल घटनास्थल पर पहुंची.
SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है. ये हेलीकाप्टर आर्यन कंपनी का था, जिसमें 07 लोग सवार थे. कोहरे के कारण दृश्यता कम होने पर हेलिकॉप्टर पहाड़ी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
डीजीसीए सूत्रों ने बताया कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार ये बेल 407 VT-RPN हेलिकॉप्टर था. ये हेलिकॉप्टर दिल्ली की कंपनी आर्यन एविएशन का है. इस हेलिकॉप्टर में 1 पायलट समेत 7 लोग सवार थे. इस दुखद हादसे में सभी की मौत हो गई है.
हेली में सवार व्यक्तियों के नाम इस तरह हैं.
01.पूर्वा रामानुज
02.कृति
03.उर्वी
04.सुजाता
05.प्रेम कुमार
06.काला
07.पायलट अनिल सिंह
#WATCH | Uttarakhand: A helicopter carrying Kedarnath pilgrims from Phata crashes, casualties feared; administration team left for the spot for relief and rescue work. Further details awaited pic.twitter.com/sDf4x1udlJ
— ANI (@ANI) October 18, 2022
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा है कि केदारनाथ के समीप गरुड़चट्टी में दुर्भाग्यपूर्ण हेलिकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है. राहत और बचाव कार्य हेतु SDRF और जिला प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. इस दु:खद घटना के विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए है.
गृह मंत्री अमित शाह ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है और कहा है कि केदारनाथ में श्रद्धालुओं को ले जा रहे हेलिकॉप्टर के क्रैश की घटना बहुत दुःखद है. इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले सभी लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दें.