scorecardresearch
 

केदारनाथ में पूजा करने की तैयारी आखिरी दौर में, 11 सिंतबर से शुरू होगी पूजा

उत्तराखंड के केदारनाथ में पूजा फिर से शुरू करने की तैयारी आखिरी दौर में है. ऊखीमठ से हेलीकॉप्टर से मूर्ति को लाकर स्थापित किया जाएगा.

Advertisement
X
केदारनाथ मंदिर
केदारनाथ मंदिर

Advertisement

उत्तराखंड के केदारनाथ में पूजा फिर से शुरू करने की तैयारी आखिरी दौर में है. ऊखीमठ से हेलीकॉप्टर से मूर्ति को लाकर स्थापित किया जाएगा.
मंदिर समिति के प्रवक्ता के मुताबिक 11 सितंबर को पूरे विधि-विधान से सुबह 7 बजे पूजा शुरू होगी. 11 सितंबर को सर्वार्थ सिद्धि अमृत योग है जिसे हिंदू धर्म में पवित्र दिन माना जाता है. इसलिए इस दिन से पूजा शुरू की जा रही है.

16 और 17 जून को आई तबाही के बाद से केदारनाथ का संपर्क सड़क मार्ग से अभी भी कटा हुआ है. इसलिए फिलहाल वहां सिर्फ मंदिर में पूजा शुरू होगी, श्रद्धालुओं के लिए यात्रा अभी नहीं होगी. केवल 30 साधु ही केदारनाथ में पूजा करेंगे.

उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री विजय बहुगुणा ने कहा कि शंकराचार्य जी 90 साल के हो रहे हैं, सितंबर में ही केदारनाथ यात्रा शुरू करवाकर उनको जन्‍मदिन का उपहार देगी उत्तराखंड सरकार.

Advertisement
Advertisement