प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बाबा केदार के प्रति आस्था जग जाहिर है. ऐसे में एक बार फिर दिवाली के समय पीएम मोदी बाबा केदार नाथ के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. इसको लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं.
बाबा केदार से लेकर रास्तों तक को सजाया जा रहा है और सभी व्यवस्थाएं दुरस्त की जा रही हैं. प्रधानमंत्री मोदी का ये दौरा 5 नवंबर को होना है. इससे पहले बाबा केदार को फूलों और रंग बिरंगी रोशनी से जगमगाने की तैयारी चल रही है. बता दें कि पीएम मोदी यहीं से कई करोड़ की योजनाओं का भी शुभारम्भ करंगे.
रंग-बिरंगी रोशनी से सराबोर होगी मंदिर
चुनावों को देखते हुए भी प्रधानमंत्री का ये दौरा काफी अहम रहने वाला है. दिवाली व कपाट बंद होने से पहले केदार नाथ मंदिर को भव्य रूप से सजाया जाएगा. इसके लिए प्रशासन व देवस्थानम बोर्ड द्वारा जरूरी तैयारियां की जा रही हैं. मंदिर को रंग-बिरंगी रोशनी से सराबोर करने के साथ ही 10 क्विंटल से अधिक फूलों से सजाया जाएगा. साथ ही मंदिर परिसर व मंदिर के चारों तरफ घी के दीए जलाए जाएंगे. इसके अलावा मंदिर के मध्य में भव्य रंगोली साथ परिसर को रंग-बिरंगे झालर से भी सुशोभित किया जाएगा.
400 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान बाबा केदार के दर से ही 400 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. साथ ही वे शंकराचार्य के समाधि स्थल का भी लोकार्पण करेंगे. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भी पीएम का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है. ये भी माना जाता है कि प्रधानमंत्री मोदी बड़े चुनाव का शंखनाद बाबा के दर से ही करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित केदारनाथ भ्रमण को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.
जिलाधिकारी ने मंदिर की सजावट व मूलभूत व्यवस्थाओं को समयबद्ध पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. साथ ही गढ़वाल मंडल विकास निगम को पड़ावों व केदारनाथ में 40 से अधिक अतिरिक्त टेंट लगाने को कहा गया है.
उत्तराखंड़ के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि प्रधानमंत्री केदार नाथ भ्रमण के दौरान दूसरे चरण के पुनर्निर्माण कार्यों का शिलान्यास करेंगे. साथ ही आदिगुरु शंकराचार्य के समाधिस्थल का लोकार्पण भी करेंगे. इसके लिए डीएम ने मुख्य विकास अधिकारी को संबंधित विभागों से समयबद्ध तैयारी पूरी करने को कहा है. साथ ही कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए विभागों के बीच आपसी समन्वय को बेहतर बनाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके लिए कंट्रोंल रूम से पुलिस के साथ निरंतर संवाद पर जोर दिया गया है.